scriptUPPSC exam dates 2021: 14 परीक्षाओं की तारीखों का हुआ ऐलान, देखें लिस्ट | UPPSC exam dates schedule announded see list | Patrika News

UPPSC exam dates 2021: 14 परीक्षाओं की तारीखों का हुआ ऐलान, देखें लिस्ट

locationलखनऊPublished: Jun 10, 2021 08:39:04 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कोरोना (UP corona update) के कारण स्थगित हुई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं (UPPSC exam 2021) का नया संशोधित शेड्यूल जारी हो गया है।

UPPSC

UPPSC

लखनऊ. कोरोना (UP corona update) के कारण स्थगित हुई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं (UPPSC exam) का नया संशोधित शेड्यूल जारी हो गया है। गुरुवार को यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 14 परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हुआ है। इसके तहत पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर से होंगी। वहीं अन्य परीक्षाएं 25 अगस्त से लेकर अगले वर्ष 10 अप्रैल तक जारी रहेंगी। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते आयोग ने पीसीएस सहित कई परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। आज गुरुवार को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी हुआ है। हालांकि यह भी बताया गया है कि विशेष परिस्थितियों में तारीखों में परिवर्तन भी किया जा सकता है। निम्म देखें परीक्षाएं व तारीखें-
ये भी पढ़ें- UPPSC ने स्वास्थ्य विभाग में 3620 पदों पर निकाली सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

– यूनानी चिकित्सा अधिकारी (सक्रीनिंग परीक्षा, 2018) 25.07.2021

– सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रा.) परीक्षा, 2020 – 01.08.2021
– प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज (प्रा.) परीक्षा, 2020 – 19.09.2021

– स्टाफ नर्स परीक्षा 2021 – 03.10.2021

– सम्भागी निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा 2020- 21.11.2021

– सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 – 26.11.2021 से
– समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2021 – 05.12.2021

– प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (मुख्य) परीक्षा 2020 – 19.12.2021

– प्रधानाचार्य श्रेणी- 2/ उप प्रधानाचार्य/ सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2019 – 09.01.2022
– सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021- 28.01.2022 से

– सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2021 – 07.03.2022 से

– प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज (सक्रीनिंग) परीक्षा, 2020 – 03.04.2022
– समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य चयन/विशेष चयन) आदि (मुख्य) परीक्षा, 2021- 10.04.2022 से

अगली सूचना तक के लिए स्थगित हुई थीं परीक्षाएं-

देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण कई भर्ती परीक्षाओं को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया था। आयोग ने यूपीपीएससी परीक्षा स्थगित करते हुए कहा था कि कोरोना की स्थिति में सुधार होने पर फिर से परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान होगा। जिन उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया था वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
पहले यूपीपीएससी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 13 जून को होने वाली थी। आयोग के एग्जाम कंट्रोलर अरविंद कुमार मिश्रा ने अधिसूचना जारी की थी। उसमें बताया गया कि कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2021, जिसे आमतौर पर पीसीएस (प्री)-2021 के नाम से जाना जाता है, की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- UPPSC Prelims 2021: कोरोना के चलते यूपीपीसीएस प्रीलिम्स की परीक्षा हुई स्थगित

पीसीएस के 538 पदों के लिए 6.91 लाख ने किया था आवेदन-
पीसीएस व सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए सबसे ज्यादा 6,91,173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एसडीएम के 52 समेत 538 पदों के लिए यह परीक्षा 13 जून को होनी थी।

ट्रेंडिंग वीडियो