scriptUPPSC release new website for PCSJ and PCS student | UPPSC ने जारी की नई वेबसाइट, 2012 से 2021 तक के मिलेंगे सैंपल पेपर | Patrika News

UPPSC ने जारी की नई वेबसाइट, 2012 से 2021 तक के मिलेंगे सैंपल पेपर

locationलखनऊPublished: Jan 17, 2023 05:50:52 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

UPPSC की नई वेबसाइट सोमवार से शुरू हो गई है। इस वेबसाइट पर 2012 से 2021 तक के PCS-J और PCS एग्जाम के सैंपल पेपर ‌हैं।

exam.jpg
UPPSC यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कैंडिडेट के लिए जो वेबसाइट शुरू की है। उसके एड्रेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बल्कि इसका आकार बदला गया है। इस वेबसाइट में परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट के लिए कई सैंपल पेपर उपलब्ध कराए गए हैं। वेबसाइट पर पिछले कई सालों के प्रश्न पत्र भी मौजूद है, जिनको पढ़कर कैंडिडेट एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.