UPSC Result : किताब और कोचिंग के पैसे नहीं फिर भी बने आईएएस, यूपी में 13 मजदूर किसानों के बच्चे हुए सेलेक्ट
लखनऊPublished: May 25, 2023 08:01:20 pm
UPSC Result: इन दिनों यूपीएससी के रिजल्ट को लेकर खूब चर्चा है और देश भर में प्रतिभाशाली कंडिडेट्स ने सफलता हासिल किया है। देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा कहे जाने वाले यूपीएससी में संसाधनों के अभाव में सेलेक्ट होना किसी अजूबा से कम नहीं होता। लेकिन इसे कर दिखाया है यूपी के 13 होनहार छात्रों ने जिनको सीएम योगी ने भी दी है बधाई।


यूपीएससी
यूपी में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों ने अपनी प्रतिभा और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखूबी इस्तेमाल करते हुए सफलता के शिखर को छूए हैं। यूपीएससी में यूपी के 13 छात्र ऐसे भी चयनित हुए हैं जिनके पिता छोटे किसान हैं, या मेहतन मजदूरी कर घर का खर्च चलाते हैं। इन छात्रों को कोचिंग में भारी फीस दे पाना तो संभव है ही नहीं, बल्कि किताबें खरीदने को भी पैसे नहीं है। ऐसे ही मेहनती छात्रों के लिए यूपी में अभ्युदय योजना चालू किया गया था जिसका इन छात्रों ने लाभ उठाया है। हांलाकि पिछले तीन सालों में करीब 15 हजार छात्र इस योजना से लाभाविंत होकर किसी ने किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए हैं। लेकिन देश की शीर्ष प्रतियोगिता में 13 बच्चों ने कामयाबी हासिल किया है।