scriptUPSC Topper Ishita saree Seeing people said tribal and search cast | UPSC Topper: इशिता की साड़ी को देख लोगों ने कहा आदिवासी, गूगल पर चारों टॉपर के बारें में लोग सर्च कर रहे ये चीजे | Patrika News

UPSC Topper: इशिता की साड़ी को देख लोगों ने कहा आदिवासी, गूगल पर चारों टॉपर के बारें में लोग सर्च कर रहे ये चीजे

locationलखनऊPublished: May 25, 2023 07:05:56 pm

Submitted by:

Sonali Kesarwani

UPSC Topper Search: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC का रिजल्ट आते ही गूगल पर कुछ लोग उनके संघर्ष की कहानी सर्च कर रहे तो वही कुछ लोग टॉपर के जाति को लेकर अलग अलग तरह के सर्च कर रहे है।

UPSC Topper Search
UPSC Topper Search: हम सब ने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जाति न पूछो साधु की। लेकिन आज ये कहावत एकदम गलत साबित हो रही है। क्योकि हर कोई आज UPSC टॉपर की जाती जानने के लिए एकदम से बौखलाया हुआ है। हद यह है कि सोशल मीडिया पर इशिता को आदिवासी परंपरा के पैटर्न वाली साड़ी के वीडियो में देखकर कुछ लोगों ने उसे आदिवासी तो कुछ ने पिछड़ा घोषित कर बधाई दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.