UPSC Topper: इशिता की साड़ी को देख लोगों ने कहा आदिवासी, गूगल पर चारों टॉपर के बारें में लोग सर्च कर रहे ये चीजे
लखनऊPublished: May 25, 2023 07:05:56 pm
UPSC Topper Search: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC का रिजल्ट आते ही गूगल पर कुछ लोग उनके संघर्ष की कहानी सर्च कर रहे तो वही कुछ लोग टॉपर के जाति को लेकर अलग अलग तरह के सर्च कर रहे है।
UPSC Topper Search: हम सब ने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जाति न पूछो साधु की। लेकिन आज ये कहावत एकदम गलत साबित हो रही है। क्योकि हर कोई आज UPSC टॉपर की जाती जानने के लिए एकदम से बौखलाया हुआ है। हद यह है कि सोशल मीडिया पर इशिता को आदिवासी परंपरा के पैटर्न वाली साड़ी के वीडियो में देखकर कुछ लोगों ने उसे आदिवासी तो कुछ ने पिछड़ा घोषित कर बधाई दिया।