लखनऊ

UPSEE व JEECUP 2018 के परिणाम घोषित, टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप

UPSEE व JEECUP परीक्षा के परिणाम घोषित, मेधावियों को लुभाने के लिए बांटे जाएंगे लैपटॉप

लखनऊMay 30, 2018 / 04:08 pm

Prashant Srivastava

UPSEE 2018 के परिणाम घोषित- आदित्य, दीपांकुर, आकाश ने मारी बाजी

लखनऊ. प्रदेश के इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कोर्स कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) व पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (जेईईसीयूपी) के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। यूपीएसईई में इस बार 1,56,452 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1,43,551 को सफलता मिली है। यूपीएसईई में बीटेक में नोएडा के आदित्य सिंह 95.33% अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। बीफार्मा और बीआर्क में गाज़ियाबाद के कार्तिकेय सिंह को पहला स्थान मिला। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन व एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने नतीजे जारी किए।
91.75 प्रतिशत रहा रिजल्ट

इस बार कुल 91.75 प्रतिशत छात्र पास हुए जो कि पिछली बार की तुलना में अधिक है। पिछले साल 88.50% छात्र इस परीक्षा में सफल हुए थे। कुल 1,43,551 सफल अभ्यर्थियों में 36567 छात्राएं व 106954 छात्र हैं। अगर प्रतिशत पर नजर डालें तो सफल अभ्यर्थियों में 74.53 प्रतिशत छात्र व 25.57 प्रतिशत छात्राएं हैं। वहीं 92.11 प्रतिशत छात्र व 90.73 छात्राएं परीक्षा पास करने में सफल रहीं।

कोर्स अनुसार कितने प्रतिशत छात्र रहे सफल


बीटेक – 10188 अभ्र्यथियों में 94827 सफल हुए -93.06% (पास प्रतिशत)

बीफार्मा- 16861अभ्र्यथियों में 13923 सफल हुए- 82.57% (पास प्रतिशत)

बीआर्क- 4505 अभ्र्यथियों में 4128 सफल हुए – 91.63% (पास प्रतिशत)
एमबीए-64816 अभ्र्यथियों में 6434 सफल हुए -94.39% (पास प्रतिशत)

एमसीए-1677 अभ्र्यथियों में 1487 सफल हुए-88.67%(पास प्रतिशत)

ये रहे टॉपर्स

बीटेक – गौतमबुद्धनगर के आदित्य सिहं पहले, मेरेठ के दीपांकुर कंसल दूसरे व लखनऊ के आकाश वर्धन तीसरे पर रहे।
बीफार्मा- गाजियाबाद के कार्तिकेय सिंह पहले, मुजफ्फरनगर के ल्विस दूसरे स्थान व आगरा की मानसी अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहीं।

बीआर्क- गाजियाबाद के कार्तिकेय सिंह पहले, लखनऊ की ईशिका दूसरी, सहारनपुर के यथार्थ वर्मा तीसरे नंबर पर रहे।
एमबीए- वाराणसी की सोनल सिंह पहले, गौतम बुद्ध नगर के अंकित कुमार दूसरे व इलाहाबाद के विकास यादव तीसरे नंबर पर रहे।

एमसीए- मुरादाबाद के सौर्य रस्तोगी पहले, कानपुर के शिवम तिवारी दूसरे व मुरादाबाद के ही नावेद अली तीसरे नंबर पर रहे।
 

टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप

इस दौरान प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने ऐलान किया है कि मंत्रालय UPSEE और JEECUP के 300-300 टॉपर्स को एडमिशन लेने पर प्राविधिक शिक्षा विभाग लैपटॉप देगा। दोनों ही रिजल्ट में 100-100 ओवर आल टॉपर, गर्ल्स टॉपर और एससी-एसटी के टॉपर्स को लैपटॉप मिलेगा। कुल 600 टॉपर्स को लैपटॉप दिया जाएगा। ऐसा पहली बार है कि टॉपर्स को दाखिला लेने पर लैपटॉप दिए जाएंगे। जानकारों के मुताबिक टॉपर्स को रोकने के लिए ये अच्छी पहल साबित हो सकती है। कई बार अच्छी रैंक आने के बावजूद टॉपर्स एडमिशन नहीं लेते।
केवल तीन राउंड में काउंसलिंग

इस दौरान एकेटीयू के वीसी प्रो.विनय पाठक ने बताया कि इस बार तीन राउंड में ही यूपीएसईई की काउंसलिंग की जाएगी। पहले ये पांच राउंड तक हुआ करती थी। ऐसा छात्रों की सुविधा के लिए किया गया है।
पॉलिटेक्निक एंट्रेंस में सूरज ने किया टॉप

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शामिल 3,98,673 अभ्यर्थियों में 3,79,567 सफल हुए। पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में इलाहबाद के सूरज कुमार ने प्रदेश में टॉप किया। वहीं सोनभद्र के रुद्र प्रकाश तिवारी दूसरे नंबर पर, जौनपुर की प्रिया चौरसिया तीसरे नंबर पर रहीं।

Home / Lucknow / UPSEE व JEECUP 2018 के परिणाम घोषित, टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.