scriptपरिवहन विभाग ने बस सेवाओं की निगरानी के लिए किया बड़ा बदलाव, नोडल अफसरों की हुई तैनाती | upsrtc appointed nodal officers in different regions of uttar pradesh | Patrika News

परिवहन विभाग ने बस सेवाओं की निगरानी के लिए किया बड़ा बदलाव, नोडल अफसरों की हुई तैनाती

locationलखनऊPublished: Jun 07, 2018 12:19:31 pm

अधिकारी हर रोज सुबह और शाम फोन पर बसों के संचालन की स्थिति जानेंगे।

upsrtc

परिवहन विभाग ने बस सेवाओं की निगरानी के लिए किया बड़ा बदलाव, नोडल अफसरों की हुई तैनाती

लखनऊ. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्धक निदेशक पी गुरू प्रसाद ने निगम मुख्यालय में तैनात अधिकारियों को क्षेत्रों का नोडल अधिकारी नामित किया है। ये अधिकारी हर रोज सुबह और शाम फोन पर बसों के संचालन की स्थिति जानेंगे। साथ ही हर महीने नामित क्षेत्रों में जाकर क्षेत्र के डिपो का निरीक्षण करेंगे। इन नोडल अफसरों की यह भी जिम्मेदारी होगी कि निगम की शत-प्रतिशत बसें ऑनरोड रखने एवं संचालन प्रतिफलों का विशलेषण करते हुए प्रतिफलों में सुधार सुनिश्चित करायेंगे। समय-समय पर मुख्यालय द्वारा बसों का भौतिक निरीक्षण, बसों व स्टेशनों की सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में व अन्य दिये गये निर्देशों का पालन सुुनिश्चित कराकर प्रबन्ध निदशक को वास्तविक स्थिति एवं सुझाव प्रस्तुत करेंगे।
इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी

मुख्य प्रधान प्रबन्धक (प्रशासन) कर्मेन्द्र सिंह को हरदोई क्षेत्र, प्रभारी मुख्य प्रधान प्रबन्धक (संचालन ) एचएस गाबा को लखनऊ क्षेत्र, प्रधान प्रबन्धक (संचालन ) राजेश वर्मा को सहारनपुर क्षेत्र, प्रधान प्रबन्धक (संचालन ) आलोक सक्सेना को आजमगढ़ क्षेत्र, प्रधान प्रबन्धक (संचालन ) साद सईद को फैजाबाद क्षेत्र, प्रधान प्रबन्धक (संचालन ) अतुल भारती को मेरठ क्षेत्र, प्रधान प्रबन्धक (संचालन ) अनघ मिश्रा को कानपुर क्षेत्र, प्रधान प्रबन्धक (संचालन) आशीष चटर्जी को अलीगढ़ क्षेत्र, प्रधान प्रबन्धक (संचालन ) पीआर बेलवरियार को इलाहाबाद क्षेत्र, प्रभारी प्रधान प्रबन्धक (संचालन ) जेएन सिन्हा को बरेली क्षेत्र, प्रभारी मुख्य प्रधान प्रबन्धक (प्रावि ) जयदीप वर्मा को गोरखपुर क्षेत्र, प्रधान प्रबन्धक (प्रावि) विवेक माथुर को देवीपाटन क्षेत्र, प्रधान प्रबन्धक (एमएमटी) संजय शुक्ला को गाजियाबाद क्षेत्र, प्रधान प्रबन्धक (प्रावि/स्था) अताउर्रहमान को वाराणसी क्षेत्र, उप मुख्य लेखा अधिकारी (आडिट) एमवी नातू को चित्रकूटधाम क्षेत्र, सहायक प्रबन्धक (वित्त) एसएनएम करी को झॉसी क्षेत्र, सहायक प्रबन्धक (वित्त) अजय मेहरोत्रा को मुरादाबाद क्षेत्र, सहायक प्रबन्धक (वित्त) विद्यांशु कृष्ण को आगरा क्षेत्र, उप मुख्य यांत्रिक अभियन्ता राज नारायण वर्मा को नोएडा क्षेत्र, उप मुख्य यांत्रिक अभियन्ता श्याम बाबू को इटावा क्षेत्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इनके हुए तबादले

इसी के साथ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय में तैनात 37 उपलेखकों-प्रलेखकों का भी पटल बदला गया तथा वारिष्ठ लेखाकार के 06 पटल बदले गये एवं प्रवर/अवर वर्ग लिपिक के 06 लोगों के भी पटल निगम मुख्यालय में बदले गये।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो