scriptयूपीएसएसएससी पेट परीक्षा तिथि में बदलाव, अब इस तारीख को होगा एग्जाम | UPSSSC PET Exam Date Change on 24 August 2021 | Patrika News
लखनऊ

यूपीएसएसएससी पेट परीक्षा तिथि में बदलाव, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

UPSSSC PET Exam Date Change on 24 August 2021 – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपीएसएसएससी पेट (UPSSSC PET) परीक्षा तिथि को बदलकर चार दिन से आगे बढ़ा दिया है। परीक्षा अब 24 अगस्त को दो शिफट्स में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

लखनऊAug 11, 2021 / 02:05 pm

Karishma Lalwani

UPSSSC PET Exam Date Change on 24 August 2021

UPSSSC PET Exam Date Change on 24 August 2021

लखनऊ. UPSSSC PET Exam Date Change on 24 August 2021. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपीएसएसएससी पेट (UPSSSC PET) परीक्षा तिथि को बदलकर चार दिन से आगे बढ़ा दिया है। परीक्षा अब 24 अगस्त को दो शिफट्स में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित होनी थी। यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी की परीक्षा कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराई जाएगी।
दो पाली में होगी परीक्षा

यूपीएसएसएससी की ओर से जल्द ही ऊपर साझा की गई आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी पीईटी एडमिट कार्ड जारी करने की संभावना है। परीक्षा तिथि 2021 एक आधिकारिक सूचना के माध्यम से उम्मीदवारों को सूचित कर दी गई है। आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “आयोग यूपी पीईटी 2021 परीक्षा 24 अगस्त, 2021 (मंगलवार) को दो पालियों में आयोजित करेगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो