scriptUPTET 2018 Exam Admit Card आज से किए जा सकेंगे डाउनलोड, ऐसे कर सकते है डाउनलोड | UPTET 2018 admit card downloading upbasiceduboard.gov.in | Patrika News

UPTET 2018 Exam Admit Card आज से किए जा सकेंगे डाउनलोड, ऐसे कर सकते है डाउनलोड

locationलखनऊPublished: Oct 31, 2018 05:09:45 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली UPTET 2018 परीक्षा के Admit Card बुधवार को दोपहर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ऑफिसियल साइट upbasiceduboard.gov.in कर सकते है डाउनलोड

LL

आज से डाउनलोड किए जा सकेंगे UPTET 2018 के फॉर्म, ऐसे करें

लखनऊ. सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2018 Exam) के एडमिट कार्ड (Admit Card) बुधवार को दोपहर बाद जारी होंगे। बता दें कि पहले ये एडमिट कार्ड मंगलवार को जारी होने थे लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से जारी नहीं हो सके। प्रवेश पत्र नियामक की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2018 के 44 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन अलग-अलग कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं।
आवेदन के वक्त आईं थीं दिक्कतें

आपको बता दें कि यूपीटेट 2018 के लिए 7 अक्टूबर आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। आवेदन की प्रक्रिया के समय कई बार वेबसाइट क्रैश हो रही थी, जिसके चलते उम्मीदवारों को आवेदन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद तारीख बढ़ाई गई थी।
ये होगा फॉर्मेट


इस बार की uptet T Exam में दो पेपर होंगे। यूपीटीईटी में सभी प्रश्न एक सही उत्तर के साथ चार विकल्प वाले बहुविक्लपीय प्रश्न होंगे। हर प्रश्न एक अंक होगा। नकारात्मक मूल्याकंन नहीं होगा। पहला प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्तियों के लिए होगा जो क्लास 1-5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं (प्राथमिक स्तर)। दूसरा प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्तियों के लिए होगा जो क्लास 6-8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं ( उच्च प्राथमिक स्तर)।आपको बता दें कि इतने अभ्यार्थियों के नतीजे महज 16 दिन में जारी किए जाएंगे। ऐसे में इतने कम समय में परिणाम देना परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

यूपीटीईटी परीक्षा 18 नवंबर को 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। ये होगा फॉर्मेट-

पहली शिफ्ट: 10:00am to 12:30pm (प्राइमरी लेवल)
दूसरी शिफ्ट: 2:30pm to 5:00pm (सेकंडरी लेवल)

यूपीटीईटी 2018 पेपर 1 पैटर्न (UPTET 2018 Paper 1 Pattern)

विषय -प्रश्‍नों की संख्‍या -(अंक)
बाल विकास एवं अध्‍यापन -30 प्रश्न -(30 अंक)
भाषा – 1 30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा – 2 30 प्रश्न (30 अंक)
विज्ञान एवं गणित -60 प्रश्न -(60 अंक)
या
सामाजिक विज्ञान –

कुल 150 प्रश्न (150 अंक)
यूपीटीईटी 2018 पेपर 2 पैटर्न (UPTET 2018 Paper 2 Pattern)

विषय -प्रश्‍नों की संख्‍या -(अंक)
बाल विकास एवं अध्‍यापन -30 प्रश्न -(30 अंक)
गणित -30 प्रश्न -(30 अंक)
भाषा – 1 (हिन्‍दी) 30 प्रश्न (30 अंक)
भाषा – 2 (अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत में से कोई एक) 30 प्रश्न (30 अंक)
पर्यावरण अध्ययन 30 प्रश्न (30 अंक)
कुल 150 प्रश्न (150 अंक)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो