scriptआज होगी यूपीटीईटी परीक्षा, दो पालियों में होगी आयोजित, जानें एग्जाम पैटर्न और परिणाम से जुड़ी जानकारियां | UPTET Exam on 28 November Know About Exam Pattern Detail | Patrika News

आज होगी यूपीटीईटी परीक्षा, दो पालियों में होगी आयोजित, जानें एग्जाम पैटर्न और परिणाम से जुड़ी जानकारियां

locationलखनऊPublished: Nov 27, 2021 07:03:06 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (यूपीबीईबी) आज यानी 28 नवंबर से यूपीटीईटी, 2021 की परीक्षा आयोजित करा रहा है। यह परीक्षा दो पालियों में और ऑफलाइन मोड में आयोजित कराई जाएगी।

UPTET Exam on 28 November Know About Exam Pattern Detail

UPTET Exam on 28 November Know About Exam Pattern Detail

लखनऊ. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (यूपीबीईबी) आज यानी 28 नवंबर से यूपीटीईटी, 2021 की परीक्षा आयोजित करा रहा है। यह परीक्षा दो पालियों में और ऑफलाइन मोड में आयोजित कराई जाएगी। सभी उम्मीदवारों को यूपीटीईटी प्रवेश पत्र 2021 का एक प्रिंट आउट परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है और साथ ही उन्हें एक वैध फोटो आईडी भी लाना होगा।
दो पालियों में परीक्षा

यूपीटीईटी 2021 परीक्षा में दो पेपर होते हैं जिनमें पेपर 1 और पेपर 2 शामिल हैं। पेपर 1 के लिए यूपीटीईटी परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक है, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यूपीटीईटी 2021 परीक्षा की कुल अवधि 150 मिनट है। यूपीटीईटी परिणाम की घोषणा 28 दिसंबर, 2021 को की जाएगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। यूपीबीईबी द्वारा अस्थायी यूपीटीईटी 2021 उत्तर कुंजी 2 दिसंबर को जारी की जाएगी। उम्मीदवार 6 दिसंबर, 2021 तक उत्तर कुंजी के खिलाफ चुनौती या आपत्तियां उठा सकेंगे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x85x0ec
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो