लखनऊ

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 90 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शंकर पूरवा प्रथम व शंकर पुरवा द्वितीय तथा बेगम हजरत महल वार्ड महानगर में लगभग 90 लाख रूपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

लखनऊMar 12, 2021 / 08:55 pm

Ritesh Singh

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 90 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

लखनऊ, प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने आज पूर्वी विधानसभा लखनऊ में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तार्गत शंकर पुरवा प्रथम व शंकर पुरवा द्वितीय तथा बेगम हजरत महल वार्ड महानगर में लगभग 90 लाख रूपये की लागत से ट्यूबवेल, इन्टरलॉकिंग सड़क व जलनिकासी हेतु नाली निर्माण आदि योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें 41-41 लाख रुपये के दो ट्यूबवेल व लगभग 8 लाख रुपये के अन्य विकास कार्य शामिल है। इसके अतिरिक्त 8 करोड रुपये की लागत से पूर्वी विधान सभा में 18 विभिन्न योजनाओं के कार्य भी कराए जाएंगे।
इस अवसर पर आशुतोष टंडन ने कहा कि ट्यूबवेल निर्माण से क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेय जल प्राप्त होगा, साथ ही पेय जल की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। इण्टरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण से लोगों को बेहतर आवागमन व गंदगी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के नागरिकों को मूलभूत सुविधायें देने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त कार्य अतिशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण कराये जाये।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.