'मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में मां आई', मां की दुआ ओढ़े ICU में जिंदगी की जंग लड़ रहे मुनव्वर राना
लखनऊPublished: May 25, 2023 12:22:33 pm
Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) की तबीयत बिगड़ गई है। सुमैया ने वीडियो के जरिए पिता की सेहत खराब होने के बारे में लोगों को बताया है।


मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) को अपोलो हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई, मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई...मशहूर शायर मुनव्वर राणा कि लिखी मां पर ये बातें आज उन्हीं पर फिट बैठ रही हैं। छू नहीं सकती मौत भी आसानी से इसको...यह बच्चा अभी मां की दुआ ओढ़े हुए है। मां पर लिखने वाला यह 'बच्चा' आज अस्पताल में भर्ती है। अगले 3 दिन उनके लिए बहुत ही नाजुक है। दुआओं की जरूरत है, सुना है दुआएं कबूल होती हैं...