यूपी के 152 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, होंगे हाईटेक, मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
लखनऊPublished: Jul 29, 2021 08:54:26 pm
उत्तर प्रदेश के 152 रेलवे स्टेशनों को मॉडल रेलवे स्टेशन (Model Railway Station) के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें से 131 रेलवे स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है।


UP Railway Station
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों (Rail Passengers) को जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर हाईटेक सुविधाएं (Hitech Facility) मिलने वाली है। प्रदेश के 152 रेलवे स्टेशनों को मॉडल रेलवे स्टेशन (Model Railway Station) के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें से 131 रेलवे स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। 21 का काम बाकी है। 2022 तक यह सभी तैयार होकर यात्रियों के लिए खुल जाएंगे। यह मॉडर्न रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैंस होंगे।