scriptसैनिटेशन वर्कर्स के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की अच्छी पहल | Uttar Pradesh and Center for Science and Environment for sanitation | Patrika News
लखनऊ

सैनिटेशन वर्कर्स के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की अच्छी पहल

स्वच्छ भारत के इस युग में स्वच्छता कार्यकर्ता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शहरी मल सेप्टेज प्रबंधन के प्रबंधन में शामिल इन श्रमिकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंता का विषय है।

लखनऊOct 16, 2019 / 01:29 pm

आकांक्षा सिंह

सैनिटेशन वर्कर्स के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की अच्छी पहल

सैनिटेशन वर्कर्स के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की अच्छी पहल

लखनऊ. स्वच्छ भारत के इस युग में स्वच्छता कार्यकर्ता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शहरी मल सेप्टेज प्रबंधन के प्रबंधन में शामिल इन श्रमिकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंता का विषय है। फिकल स्लज सेप्टेज बेहद ही विपरीत परिस्थिति में सेप्टिक टैंक से फिकल स्लज सेप्टेज को खाली और फिकल स्लज सेप्टेज को परिवहन करते है प् सैनिटेशन वर्कर्स बिना व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के ही सेप्टिक टैंक से फिकल स्लज सेप्टेज को खाली और फिकल स्लज सेप्टेज को परिवहन करते है क्योकि सैनिटेशन वर्कर्स फिकल स्लज सेप्टेज फिकल स्लज सेप्टेज को खाली करने और परिवहन में सर्वोत्तम अभ्यास करने के लिए प्रशिक्षण और क्षमता की कमी है।

शहरी विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट ने लखनऊ में 2.दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 14-15 अक्टूबर 2019 को सेप्टिक टैंकों से सुरक्षित मल के परिवहन और परिवहन का आयोजन किया गया। उप निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती रश्मि सिंह ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया और स्वच्छता कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा की मुख्यधारा के महत्व पर जोर दिया।

भले ही एमएस एक्ट 2013 के तहत मैनुअल स्कैवेंजिंग पर प्रतिबंध लगा हुआ हैए लेकिन इस तरह की गतिविधियों में सैनिटेशन वर्कर्स संलग्न रहते हैं। यह अनुमान लगाया जाता है कि हमारे देश में हर पांच दिनों में सेप्टिक टैंक और सीवर लाइनों की सफाई के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैए जो उपयोग के निजी सुरक्षा उपकरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य संबंधी खतरों की जानकारी नहीं होने के कारण होती है।

प्रशिक्षण में सर्वोत्तम प्रथाओं और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के आधार पर प्रदर्शन शामिल है। इस प्रशिक्षण में बिजनौरए चुनार और लखनऊ के संचालक और सेनेटरी इंस्पेक्टर शामिल हुए। व्यावसायिक स्वास्थ्य के खतरोंए व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरणों के महत्वए मैनुअल स्केवेंजर्स के रूप में रोजगार से संबंधित प्रावधान और उनके पुनर्वास अधिनियम 2013 पर सत्र थे। काम्स फाउंडेशन के विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण का सहयोग किया।

अतिरिक्त मिशन निदेशक पी के श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण का समापन किया और स्वास्थ्य और सुरक्षा में स्वच्छता कर्मचारियों के उत्तर प्रदेश सरकार के क्षमता निर्माण की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास विभाग (डीओयूडी) के कार्यक्रम समर्थन और चुनार और बिजनौर के लिए तकनीकी सहायता का हिस्सा थाए उत्तर प्रदेश के शहरों में मल कीचड़ सेप्टेज के सुरक्षित और प्रभावी प्रबंधन में।

Home / Lucknow / सैनिटेशन वर्कर्स के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की अच्छी पहल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो