लखनऊ

देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे यूपी में, तीन शुरू, चार पर चल रहा काम, जल्द मिलेगी सौगात

आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, बलिया लिंक एक्सप्रेसवे व सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे की सौगात मिलेगी। इन चार एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश में परिवहन बेहद आसान हो जाएगा। आने वाले दो वर्षों के अंदर तीन एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश को मिल जाएंगे वहीं वर्ष 2024 तक गंगा एक्सप्रेसवे के काम को पूरा कर लिया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किलोमीट है जिसका कार्य तेजी से चल रहा है।

लखनऊNov 16, 2021 / 02:24 pm

Prashant Mishra

लखनऊ. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) की शुरूआत हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश में परिवहन काफी आसान हो जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शूरू होने के बाद उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद सफर काफी आसान हो जाएगा। तीनों एक्सप्रेसवे मिलकर प्रदेश के तमाम जिलों को आपस में जोड़ने का काम करेंगे और गाजीपुर से लेकर नोएडा एक छोर से दूसरे छोर तक सफर आसान, आसादायक व कम समय में तय किया जा सकेगा।
जल्द तैयार होंगे ये एक्सप्रेसवे

आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे(Bundelkhand Expressway), गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway), बलिया लिंक एक्सप्रेसवे (Ballia Link Expressway) व सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) की सौगात मिलेगी। इन चार एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश में परिवहन बेहद आसान हो जाएगा। आने वाले दो वर्षों के अंदर तीन एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश को मिल जाएंगे वहीं वर्ष 2024 तक गंगा एक्सप्रेसवे के काम को पूरा कर लिया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किलोमीट है जिसका कार्य तेजी से चल रहा है।
341 किमी का है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) की लंबाई 341 किलोमीटर है यह गाजीपुर से शुरू होकर लखनऊ तक का सफर केवल चार घंटे में पूरा करता है। लखनऊ से आगरा का सफर तय करने के लिए लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow Agra Expressway) मौजूद है यहीं से यमुना एक्सप्रेसवे भी निकलता है जिस पर चढ़कर सीधे नोएडा दिल्ली तक जाया जा सकता है। इन सभी एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन

Home / Lucknow / देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे यूपी में, तीन शुरू, चार पर चल रहा काम, जल्द मिलेगी सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.