scriptयूपी में कोरोना का कहर, संक्रमण में लखनऊ तो मौत के मामले में कानपुर अव्वल | uttar pradesh corona virus update | Patrika News

यूपी में कोरोना का कहर, संक्रमण में लखनऊ तो मौत के मामले में कानपुर अव्वल

locationलखनऊPublished: Aug 25, 2020 10:22:12 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के चार हजार से ज्यादा सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 4,677 नए मामले सामने आए हैं जबकि 72.82 फीसद संक्रमित अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं

यूपी में कोरोना का कहर, संक्रमण में लखनऊ तो मौत के मामले में कानपुर अव्वल

यूपी में कोरोना का कहर, संक्रमण में लखनऊ तो मौत के मामले में कानपुर अव्वल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) के चार हजार से ज्यादा सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 4,677 नए मामले सामने आए हैं जबकि 72.82 फीसद संक्रमित अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में 49,288 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक कुल 2987 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में सबसे खराब स्थिति राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर है।
लखनऊ-कानपुर में स्थिति खराब

लखनऊ में वर्तमान में 6,966 एक्टिव केस हैं, जबकि 291 लोगो की मौत हुई है। वहीं, कानपुर में 3,591 एक्टिव केस और 367 की मौत हुई है। इसी तरह वाराणसी में 91, बरेली में 78, झांसी में 59, बलिया में 93, मेरठ में 92, जौनपुर में 49, देवरिया में 80, बाराबंकी में 86, आजमगढ़ में 97, शाहजहांपुर में 54, अयोध्या में 72, रामपुर में 62, आगरा में 36, गाजीपुर में 37, कुशीनगर में 78, महाराजगंज में 107, गोंडा में 60, बस्ती में 24, हरदोई में 81, बुलंदशहर में 19, सिद्धार्थनगर में 51, मथुरा में 31 केस सामने आए हैं।
पीलीभीत में 42, सुल्तानपुर में 17, लखीमपुर खीरी में 104, संत कबीरनगर में 22, बहराइच में 52, उन्नाव में 37, चंदौली में 18, सीतापुर में 49, इटावा में 58, मुजफ्फरनगर में 56, हापुड़ में 19, कन्नौज में 34, प्रतापगढ़ में 42, मिर्जापुर में 21, संभल में 15, बिजनौर में 39, अमरोहा में 32, सोनभद्र में 31, मैनपुरी में 08, फिरोजाबाद में 35, बदायूं में 37, रायबरेली में 16, मऊ में 37, जालौन में 17, फतेहपुर में 19, अमेठी में 20, फर्रुखाबाद में 14, ललितपुर में 31, औरैया में 11, भदोही में 29, कानपुर देहात में 17, बागपत में 04, शामली में 18, बलरामपुर में 22, कौशांबी में 26, एटा में 08, कासगंज में 12, अंबेडकरगनर में 16, श्रावस्ती में 08, बांदा में 06, हमीरपुर में 05, चित्रकूट में 13, हाथरस में 19, महोबा में 03 रोगी सामने आए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो