scriptCoronavirus Update : यूपी ने अब तक लगाए 25 करोड़ कोविड टीके | Uttar Pradesh crosses 25 crore Covid vaccination-mark | Patrika News

Coronavirus Update : यूपी ने अब तक लगाए 25 करोड़ कोविड टीके

locationलखनऊPublished: Jan 25, 2022 07:44:20 am

Coronavirus Update 25 दिन में 5 करोड़ लोगों को मिला टीकाकवर। 66 फीसद से अधिक वयस्क आबादी को दोनों डोज मिल गई है। 98 फीसद को पहली डोज। यूपी में 57 फीसद से ज्यादा किशोरों को मिल गया कोविड टीकाकवर। सीएम योगी का निर्देश है कि, मतदान से पहले टीकाकवर से पूरा यूपी सुरक्षित हो।

Lucknow Coronavirus Update : यूपी में कोरोना वायरस की वापसी 40 दिन बाद लखनऊ में एक मौत

Lucknow Coronavirus Update : यूपी में कोरोना वायरस की वापसी 40 दिन बाद लखनऊ में एक मौत

तेज कोविड टीकाकरण की रणनीति के लिए देशभर में सराहे जा रहे उत्तर प्रदेश ने 25 करोड़ से अधिक टीके लगाने का एक और पड़ाव पार कर लिया है। विधानसभा चुनावों में लोगों की भागीदारी को देखते हुए मतदान से पहले 100 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य लेकर चल रहे यूपी में बीते 15 दिनों से टीकाकरण और तेज हुआ है। बीते 31 दिसंबर से 24 जनवरी के बीच यूपी में 05 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 57 फीसदी से ज्यादा किशोर टीकाकवर में सुरक्षित हो गए हैं। जबकि प्रदेश की 98 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की कम से कम एक डोज और 66 फीसदी से ज्यादा को दोनों डोज लग चुके हैं।
81 लाख किशोरों का टीकाकरण

सोमवार को टीम-09 के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण को और तेज करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि 15-17 आयु वर्ग में यूपी की कुल आबादी 1.40 करोड़ है, जिसमें से अब तक 81 लाख से ज्यादा किशोरों को टीका लग चुका है।
यह भी पढ़ें

Opinion : कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए टीकाकरण-सावधानी जरूरी

59 फीसदी को बूस्टर डोज

31 जनवरी तक जो 1,318,206 स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिक को प्री कॉशन डोज के लिए पात्र हैं, उनमें से 59 फीसदी को बूस्टर डोज लग गई है। सीएम योगी ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन ड्यूटी वाले कार्मिकों को प्री-कॉशन डोज देने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

यूपी में कोरोना टेस्ट के लिए नया प्रोटोकाल जारी, जानिए अब कैसे और किसकी होगी होगी जांच

ऐसे बनता गया रिकॉर्ड
02 करोड़- 06 जून
03 करोड़- 26 जून
04 करोड़ – 17 जुलाई
05 करोड़- 03 अगस्त
06 करोड़- 17 अगस्त
07 करोड़- 29 अगस्त
08 करोड़- 07 सितंबर
09 करोड़- 15 सितंबर
10 करोड़- 25 सितंबर
11 करोड़- 04 अक्टूबर
12 करोड़- 18 अक्टूबर
13 करोड़- 29 अक्टूबर
14 करोड़- 14 नवंबर
15 करोड़- 22 नवंबर
16 करोड़- 29 नवंबर
17 करोड़- 07 दिसंबर
18 करोड़- 14 दिसंबर
19 करोड़- 22 दिसंबर
20 करोड़- 30 दिसंबर
21 करोड़- 07 जनवरी
22 करोड़- 12 जनवरी
23 करोड़- 16 जनवरी
24 करोड़- 20 जनवरी
25 करोड़- 24 जनवरी
सबसे अधिक टीकाकरण वाले शीर्ष पांच राज्य

राज्य ————— टीकाकरण

1- उत्तर प्रदेश – 25.04 करोड़
2- महाराष्ट्र – 14.64 करोड़
3- पश्चिम बंगाल- 11.86 करोड़
4- बिहार- 11.01 करोड़
5- मध्य प्रदेश – 10.87 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो