एक बार फिर सीएम योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर, मचा हड़कंप.. देखें लिस्ट
सोनभद्र व देवरिया के पुलिस अधीक्षक बदले

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लगातार एक्शन में रहने का नतीजा अब सभी विभागों पर दिख रहा है। हर महकमे में भी योगी सरकार के फैसले का असर दिख रहा है। इसके तहत प्रदेश में एक बार फिर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। जिसमें देवरिया व सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं। अभी तक सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक रहे राठौर किरीट के हरिभाई को देवरिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
वहीं, सलमान ताज पाटिल को सोनभद्र का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वह अभी तक पुलिस अधीक्षक, तकनीकी सेवायें लखनऊ के पद पर तैनात थे। इसके अलावा, दिनेश चंद्र दुबे को पुलिस उप महानिरीक्षक, नियम एवं ग्रन्थ के पद पर भेजा गया है। वह पुलिस उप महानिरीक्षक/ सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय के पद पर तैनात थे। देवरिया के पुलिस अधीक्षक पद पर रहे प्रमोद कुमार को सेनानायक, 15 वीं वाहिनी पीएसी, आगरा के पद पर तैनाती दी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज