scriptउत्तर प्रदेश के राज्यपाल हुए भावुक और कही यह बात | uttar pradesh governor ram naik emotional statement | Patrika News

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल हुए भावुक और कही यह बात

locationलखनऊPublished: Jun 22, 2019 04:48:37 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

चरैवेति!चरैवेति!! (दो)’ का होगा प्रकाशन

emotional statement

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल हुए भावुक और कही यह बात

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश के नागरिकों का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्यपाल के रूप में उनके पांच साल के कार्यकाल पर आधारित अपने संस्मरण भेजें ताकि उसे उनकी पुस्तक ‘चरैवेति!चरैवेति!! (दो)’ में सम्मिलित किया जा सके। राज्यपाल अपने कार्यकाल से जुड़े संस्मरणों को शब्दों का रूप देंगे। नागरिकगण अपने संस्मरण डाक या ई-मेल me@ramnaik.com पर 20 जुलाई 2019 तक प्रेषित कर सकते हैं। संस्मरण के साथ अपना रंगीन छायाचित्र और संक्षिप्त परिचय भेजने का सुझाव भी दिया गया है। राम नाईक ने पांच साल पहले 22 जुलाई 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली थी।
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की जनता से उन्हें अपने पांच साल के कार्यकाल में भरपूर सहयोग, सम्मान, स्नेह और समर्थन मिला। राज्यपाल चाहते हैं कि प्रदेश की जनता के संस्मरण को अपनी दूसरी पुस्तक में संजोये, जो उनके और प्रदेश की जनता के बीच आजीवन एवं अनवरत संवाद बनाये रखने की दृष्टि से, उनके लिए एक अनमोल तोहफा होगा। पांच साल तक राज्यपाल ने निरंतर अपना वार्षिक कार्यवृत्त (राजभवन में राम नाईक) के नाम से प्रकाशित करके आम जनता तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया। पांचवे साल का कार्यवृत्त का विमोचन 15 जुलाई 2019 को होगा।
राज्यपाल ने गत पांच वर्षों में 30,107 लोगों से भेंट की तथा 1,730 सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इस दौरान नये लोगों से भेंट हुई और नये संबंध भी बने। राम नाईक ने राज्यपाल को प्रतिवर्ष देय 20 दिन के अवकाश में से गत पांच वर्षों में 100 दिन के स्वीकृत अवकाश में केवल 22 दिन का ही अवकाश लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो