scriptUttar Pradesh may soon get second winery in Bareilly in 2023 | उत्तर प्रदेश को जल्द ही बरेली में मिल सकती है दूसरी वाइनरी | Patrika News

उत्तर प्रदेश को जल्द ही बरेली में मिल सकती है दूसरी वाइनरी

locationलखनऊPublished: Dec 23, 2022 10:49:34 am

Submitted by:

Ritesh Singh

ईकोटूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नए साल पर, मार्च 2023 तक उत्तर प्रदेश वासियो को शराब का स्वाद लेने के लिए , प्राकृतिक खूबसूरती का एक माहौल देने की तैयारी आबकारी विभाग कर रहा है। 

प्राकृतिक खूबसूरती के साथ शराब पीने का मज़ा
प्राकृतिक खूबसूरती के साथ शराब पीने का मज़ा
मुजफ्फरनगर के बाद प्रदेश में बरेली में एक और वाइनरी यानी (शराब की भठ्ठी, कारखाने ) शुरू होने जा रही है। बरेली में जैविक खेत के एक मालिक ने अपनी 40 एकड़ भूमि पर इकाई स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव दिया है। मुजफ्फरनगर में पहली वाइनरी के प्रस्ताव को सरकार ने 23 सितंबर को मंजूरी दी थी। बरेली में प्रस्तावित वाइनरी में होमस्टे का विकल्प भी होगा और ईको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.