पालिटिकल 2- पानी की कमी जनता जनार्दन को न हो- स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने झांसी में कहा, 'पानी की कमी जनता जनार्दन और जानवरों को न हो। तालाब समय से भरे जाएं। लोगों को पानी की सप्लाई भी समय से हो। सरकार इसकी चिंता कर रही है। 100 दिनों की कार्ययोजना क्या होगी। कार्ययोजना तैयार कर धरातल पर उतारना है।''
यह भी पढ़ें
मोटे तोंद वाले पुलिसकर्मियों पर नकेल कसने की तैयारी, इन 5 पैरामीटर्स को पूरा करना है जरूरी
यह भी पढ़ें