Lucknow News: 'मेरी माटी मेरा देश' के तहत दिल्ली में महकेगी यूपी की मिट्टी, हर गांव-हर गली की होगी हिस्सेदारी
लखनऊPublished: Aug 07, 2023 10:12:32 pm
Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस के बड़े अवसर पर देशभर में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान चलाया जा रहा है इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अब इस अभियान को प्रदेश में काफी बड़े पैमाने पर करने तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर एक विशाल कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।
Lucknow News: आजादी का अमृत महोत्सव के एक साल पूरे होने और उसके समापन पर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में हर एक गांव से माटी का कलश ग्राम पंचायत तक एवं ग्राम पंचायतों से माटी का कलश ब्लॉक स्तर तक लाया जाएगा।
उसके बाद ब्लॉक से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों की ओर से यह माटी कलश ब्लॉक से देश की राजधानी तक लाया जाएगा।