script

Quick Read: टीकाकरण के लिए नए सिरे से गाइडलाइन जारी, बिन पहचान पत्र भी होगा वैक्सीनेशन

locationलखनऊPublished: May 08, 2021 02:36:06 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

आधार या फोटो पहचान पत्र न होने के कारण टीकाकरण से वंचित लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ी सहूलियत दी है। अब कोविड टीका लगवाने के लिए पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।

Covid Vaccination

Covid Vaccination

पहचान पत्र नहीं होने पर भी लगेगा कोरोना का टीका

वाराणसी. आधार या फोटो पहचान पत्र न होने के कारण टीकाकरण से वंचित लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ी सहूलियत दी है। अब कोविड टीका (Covid Vaccination) लगवाने के लिए पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। दरअसल, अभी तक किसी भी व्यक्ति को टीकाकरण के लिए लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, एनपीआर कार्ड या पेंशन पेपर में से किसी एक पहचान पत्र देना होता है। किसी के पास इनमें से एक भी पहचान पत्र नहीं हैं तो उन्हें टीकाकरण से वंचित रखा जा सकता है। इसके मद्देजनर मंत्रालय ने ऐसे लोगों का टीकाकरण कराने के लिए नए सिरे से गाइलाइन जारी की है। अब बिना पहचान पत्र वाले भी टीका लगवा सकेंगे। इस श्रेणी में बुजुर्ग, साधु-संत, जेल में बंद कैदी, मानसिक अस्पतालों में भर्ती मरीज, वृद्धाश्रम के लोग, भिखारी, पुनर्वास केंद्रों में रह रहे लोग शामिल होंगे।
वाराणसी हाईवे पर जला ट्रक, झपकी आने पर हुआ हादसा

प्रयागराज. प्रयागराज में वाराणसी हाईवे पर शनिवार की सुबह हादसा हो गया। वाराणसी हाईवे पर एक ट्रक डाबर शहद लादकर रुद्रपुर से पटना के लिए जा रहा था। शनिवार सुबह करीब पांच बजे उतरांव थाना इलाके में बड़गांव के पास ट्रक चालक को झपकी आ गई। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे की पक्की नाली को पार करते हुए दूसरी तरफ चला गया। इससे ट्रक का एक्सल टूट गया। एक्सल टूटने से ट्रक का टायर भी फट गया। इसके बाद ट्रक में आग लग गई। ट्रक धू-धू कर जलने लगा। चलते ट्रक से चालक मोहम्‍मद नवी और क्‍लीनर आलम ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक से आग की भारी लपटें निकलते देख वहां आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। हाईवे पर जाम लग गया। हादसे के कारण घंटों तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची डायल 112 और उतरांव पुलिस ने तत्‍काल फायर ब्रिगेड को बुला लिया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा सके। करीब एक घंटे लगे आग में ट्रक का ऊपरी हिस्सा जलकर राख हो चुका था।
मतगणना में उत्पात मचाने वाले दो उपद्रवी गिरफ्तार

प्रयागराज. प्रयागराज के सादाबाद में पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान बवाल किया गया था। इस मामले में पुलिस ने शनिवार सुबह दो उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी अंजली यादव का पति सुरेंद्र समेत 15 फरार हैं। इससे पहले एसपी गंगापार धवल जायसवाल की अगुवाई में इंस्पेक्टर हंडिया बृजेश सिंह, एसएसआइ राकेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों व दूसरे थानों की फोर्स के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की थी। तब गुरुवार दोपहर तक अलग-अलग स्थानों से जगतपुर गांव के पूर्व प्रधान सतीश कुमार व पहाड़पुर के सोनू कुमार, हरीपुर के शनी यादव, गुल्लू यादव, जमशेदपुर के सुमित कुमार, लवकुश, पर्वतपट्टी के मिथलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, जमशेदपुर बुजुर्ग के राकेश कुमार और राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया था।
विजय जुलूस निकालने पर ग्राम प्रधान सहित 6 गिरफ्तार

अमेठी. जिले में भादर ब्लाक की मंगरा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के विजय जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर रामगंज पुलिस ने प्रधान इमरान खान सहित पांच नामजद व 50 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना पर एसआई ममता रावत ने छह आरोपियों प्रधान इमरान, जाबिर, मकसूद, इश्तिखार, अलीम व शाहरूख खान को मिर्जा का पुरवा के मंगरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास मौजूद जुलूस में शामिल तीन बाइकें भी बरामद कर ली। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय भेज दिया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा।
पत्नी की मौत के बाद चुपके से की अंतिम संस्कार की तैयारी

लखनऊ. इटौंजा के खानपुर गांव में सुनीता देवी (40) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। ग्रामीणों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की। प्रभारी निरीक्षक इटौंजा जेपी सिंह के मुताबिक परिवारीजनों से पूछताछ में पता चला कि रात को सुनीता कमरे में सो रही थी। पति अनिल बाहर सो रहा था। सुबह महिला कमरे में मृत मिली। पुलिस ने आशंका पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम टीम के मुताबिक महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। गला दुपट्टे या किसी रस्सी से कसा गया है। पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित रखा गया है। मृतका के मायके पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सुनीता के ससुराल वाले पुलिस को सूचना दिए बिना चोरी से शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश में थे। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सुनीता के गले में नीले रंग का गहरा निशान था। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो