scriptQuick Read: मोबाइल से बात करते हुए कुर्सी से गिरी छात्रा, हो गई मौत | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: मोबाइल से बात करते हुए कुर्सी से गिरी छात्रा, हो गई मौत

प्रयागराज के बैंक रोड पर स्थित एक महिला छात्रावास में छत पर अपनी सहेली के साथ बात करते करते एक छात्रा अचानक कुर्सी से फर्श पर गिर कर बेहोश हो गई। आनन-फानन में हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने छात्रा को कंपनी बाग के पास स्थित एक निजी अस्पताल में ले गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लखनऊJun 12, 2021 / 03:33 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: मोबाइल से बात करते हुए कुर्सी से गिरी छात्रा, हो गई मौत

Quick Read: मोबाइल से बात करते हुए कुर्सी से गिरी छात्रा, हो गई मौत

मोबाइल पर बात करते-करते कुर्सी से गिरी छात्रा, मौत

प्रयागराज. प्रयागराज के बैंक रोड पर स्थित एक महिला छात्रावास में छत पर अपनी सहेली के साथ बात करते करते एक छात्रा अचानक कुर्सी से फर्श पर गिर कर बेहोश हो गई। आनन-फानन में हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने छात्रा को कंपनी बाग के पास स्थित एक निजी अस्पताल में ले गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आजमगढ़ निवासी अधिवक्ता वंशराज की बेटी 30 वर्षीय ममता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। उसका टीजीटी और पीजीटी में सिलेक्शन भी हो गया था। कर्नलगंज पुलिस ने कहा कि शुक्रवार रात ममता छात्रावास के छत पर कुर्सी लगाकर अपने सहेली वंदना के साथ बातचीत कर रही थी। बातचीत के दौरान वहीं अचानक से ममता कुर्सी से नीचे गिर गई और इसके बाद वह उठ न सकी। उसे बेहोशी हालत में निजी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की मदद से विकास दुबे की पत्नी ने किया खेतों पर कब्जा

कानपुर. उत्तर प्रदेश के बेहद चर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपित विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब उसकी पत्नी ऋचा दुबे विरासत को सहेजने में जुट गई है। ऋचा दुबे ने बिल्हौर के सकरवां गांव में कुख्यात विकास दुबे की दस बीघा जमीन पर पुलिस की मदद से कब्जा प्राप्त किया। दरअसल, विकास के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद गांव के ही तीन लोगों ने उसकी दस बीघा जमीन पर अपना दावा जताते हुए कब्जा कर लिया था। इसके बाद गांव के एक व्यक्ति ने एसडीएम से कब्जे की शिकायत की थी। तत्कालीन एसडीएम पीएन सिंह के निर्देश पर तहसीलदार ने जांच की थी। जांच प्रक्रिया में उक्त जमीनों पर विकास दुबे का ही मालिकाना हक मानते हुए कब्जेदारों को बेदखल कर दिया गया था, लेकिन वह लोग कब्जा नहीं छोड़ रहे थे। विकास दुबे की पत्नी ऋचा ने मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर जमीनों पर कब्जा दिलाने की मांग की थी। जांच के बाद तहसीलदार ने विवादित जमीनों पर विकास दुबे का ही मालिकाना हक बताया। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सकरवां पहुंची विकास दुबे की पत्नी ऋचा ने नदीहा चौकी पुलिस की मौजूदगी में जमीनों पर कब्जा लिया।
शादी में हाथी ने मचाया उत्पात

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक शादी समारोह के दौरान एक हाथी ने जमकर तांडव मचा दिया। ये मामला सराय इनायत थाना क्षेत्र के अमलापुर मलवा गांव का है। 11 जून की रात थरवई थाना क्षेत्र के नारायणपुर से बारात सराय इनायत थाना क्षेत्र के अमलापुर मलवा गांव पहुंची थी। बारात की शोभा बढ़ाने के लिए हाथी और घोड़े को भी ले जाया गया था। जिसमें से एक हाथी ने बारात स्थल पर अपना आपा खो दिया और जनवासे में लगे टेंट और कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर डाला। इसके साथ ही गांव के कई घरों को क्षतिग्रस्त किया। बेकाबू हाथी महावत से भी काबू में नहीं आ रहा था। दूल्हा देव आनंद त्रिपाठी ने बग्गी से भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर देर रात तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत से हाथी को मौके से हटाने में सफलता पाई।
इटावा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पेड़ से बंधा मिला शव

इटावा. इटावा में चौबिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर अगूपुर गांव में एक शादीशुदा युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गोपालपुर अगुपुर गांव में शनिवार सुबह गांव के बीचों बीच एक 40 वर्षीय युवक मरणासन्न हालत में गांव के लोगों ने बबूल के पेड़ से बंधा हुआ देखा गया। जब लोग एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और साड़ी से बंधे युवक की हालत देखकर उसे पेड़ से बंधन मुक्त कराया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी बुरी तरह पिटाई की गई थी। उसके पूरे शरीर पर चोटों के निशान के साथ ही कपड़े मिट्टी से सने हुए थे। आनन फानन में गांव वालों ने इसकी जानकारी चौबिया थाना पुलिस को दी। जानकारी होने पर थानाध्यक्ष हेमंत सोलंकी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर गांव वालों की मदद से मृतक की पहचान के प्रयास किये।
अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक

अंबेडकरनगर. अंबेडकरनगर के जलालपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक दुकान में घुस गया। जिसकी चपेट में कई ग्रामीण आकर जख्मी हो गए। एआरटीओ वाहन उस ट्रक का पीछा कर रहा था जिससे बचने के लिए तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने एआरटीओ वाहन में आग लगा दी। हादसे में एक युवक ट्रक के नीचे फंसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उधर, घटना के बाद टैक्सी ऑटो से किसी तरह जलालपुर कोतवाली पहुंचे एआरटीओ बीडी मिश्र ने कहा कि उन्होंने जिला मुख्यालय पर संबंधित वाहन का चालान किया था। इसके बाद वह जाते समय सरकारी वाहन को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। उसकी इस हरकत पर तत्काल थानों के पुलिस कर्मियों को जानकारी दी गई। 112 टीम को भी बताया गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81wvyp
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो