scriptQuick Read: यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्यों को लेकर सुनाया ये फरमान | uttar pradesh top news | Patrika News

Quick Read: यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्यों को लेकर सुनाया ये फरमान

locationलखनऊPublished: Jun 26, 2021 03:55:17 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्यों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया है। आयोग ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि किसी भी जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ न फर्जी मुकदमा दर्ज किया जाए और न ही उसे गिरफ्तार किया जाए।

Quick Read: यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्यों को लेकर सुनाया ये फरमान

Quick Read: यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्यों को लेकर सुनाया ये फरमान

यूपी राज्य निर्वाचन आयोग का निर्देश, जिला पंचायत सदस्यों के खिलाफ न दर्ज कराएं फर्जी मुकदमे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्यों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया है। आयोग ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि किसी भी जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ न फर्जी मुकदमा दर्ज किया जाए और न ही उसे गिरफ्तार किया जाए। गिरफ्तारी की वजह से अगर कोई सदस्य अपने मताधिकार से वंचित होता है तो आयोग संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगा। दरअसल, समाजवादी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत सदस्यों को सरकार के इशारे पर हर तरह से परेशान करने का आरोप अधिकारियों पर लगा रहे हैं। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। एटा से संबंधित शिकायत पर आयोग ने वहां के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होने तक किसी भी नवनिर्वाचित सदस्य के विरुद्ध फर्जी मुकदमे न दर्ज किए जाएं।
पांच करोड़ में बनेगी प्रयागराज और वाराणसी को जोड़ने वाली सड़क

प्रयागराज. शास्‍त्री पुल प्रयागराज-वाराणसी को जोड़ने वाला महत्‍वपूर्ण ब्रिज है। गंगा नदी पर बने शास्त्री ब्रिज से सफर आरामदायक होगा। पुल की जर्जर सड़कों पर वाहन हिचकोले नहीं खाएंगे। शास्‍त्री पुल की सड़क को उखाड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा। इसके लिए करीब पांच करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया है। शासन से इसकी स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह पुल देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री के नाम पर प्रयागराज के गंगा नदी पर बना शास्त्री ब्रिज अति महत्‍वपूर्ण है। यह न सिर्फ वाराणसी बल्कि जौनपुर, गोरखपुर आदि पूर्वांचल के जिलों को प्रयागराज से जाेड़ता है। यह ब्रिज करीब 22 सौ मीटर लंबा है। फोन लेन बने इस ब्रिज की सड़क 2012 में बनाई गई थी।
नगर आयुक्त के आवास में घुसे चोर

गोरखपुर. कैंट थाना क्षेत्र के गांधी गली स्थित नगर आयुक्त अविनाश सिंह के आवास में चोर घुस गए। चोरों ने गार्ड रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। खाना बनाने वाले ने कैंप कार्यालय के बाहर एक चप्पल देखी तो शोर मचाया। इसके बाद चोर अंदर जाकर छुप गया। पुलिस ने रात 12:15 बजे एक चोर को हिरासत में ले लिया। रात 11 बजे के बाद भोजन कर नगर आयुक्त अपने कमरे में चले गए थे। वह कार्यालय का कुछ काम निपटा रहे थे। अचानक कर्मचारियों ने शोर मचाया तो वह बाहर निकले। पता चला कि दो चोर आवास के अंदर घुसे हैं। नगर आयुक्त ने कैंट पुलिस को सूचना दी। नगर आयुक्त ने कहा कि कर्मचारियों ने आवास में दो चोरों के घुसने की जानकारी दी है। एक चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है।
गला काटकर युवक की हत्या, पहचान छिपाने के लिए तेजाब से छिपाया चेहरा

बहराइच. वैवाही में बेखौफ हत्यारों ने युवक की गला काट कर नृशंस हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को तेजाब से जलाकर शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के वैवाही निवासी गोपालजी के गन्ने व गंगाराम के पिपरमिंट के खेत के मध्य मेड़ पर तकरीबन 30 साल के युवक का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष मिथलेश सिंह पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। तमाम कोशिश के बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं कराई जा सकी। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्यों का संकलन भी किया। मृतक कौन है और कहा का रहने वाला है, पुलिस इसकी पड़ताल जारी है। इसके लिए आसपास के जिलों के थानों से भी संपर्क कर गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वारदात की जांच के दक्ष पुलिस कर्मियों को लगाया गया है और तकनीकी पहलू की भी जांच की जा रही है।
पुलिस कर्मियों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

वाराणसी. मादक पदार्थो का सेवन व इसके अवैध परिवहन एवं व्यापार विरोधी दिवस पर शनिवार को वाराणसी में पुलिस कर्मियों ने इससे मुक्ति का संकल्प लिया। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के निर्देश पर वाराणसी कमिश्नरेट के सभी थानों और कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारियों को नशा मुक्ति संकल्प का शपथ ग्रहण कराया गया। पुलिस आयुक्त ने भी कमांडर कैंप कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाया कि वो नशीले पदार्थों का सेवन कभी नहीं करेंगे। शपथ में नशीली दवाओं का अवैध व्यापार करने वालों को पकड़वाने, नशीली दवाओं का पूर्ण रुप से बहिष्कार करने, नशे की लत को समाप्त कर स्वस्थ समाज की रचना करने में अग्रणी भूमिका निर्वहन करने की शपथ ली है। वरुणा जोन डीसीपी कार्यालय में डीसीपी विक्रांत वीर और काशी जोन कार्यालय में डीसीपी अमित कुमार ने पुलिसकर्मियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। इसके अलावा समस्त थानों पर भी नशा मुक्ति संकल्प का आयोजन हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो