scriptसामान चोरी होने पर रेलवे पर दो लाख का जुर्माना | uttar pradesh top news | Patrika News

सामान चोरी होने पर रेलवे पर दो लाख का जुर्माना

locationलखनऊPublished: Sep 01, 2021 02:16:13 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

ट्रेन से सामान चोरी होने के बाद उसकी बरामदगी के प्रयास न करने पर रेलवे प्रशासन पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, आयोग के समक्ष तारामंडल निकट भगत चौराहा न्यू कैलाशपुरी निवासी परिवादनी शिखा रंजन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने आयोग के समक्ष परिवाद दाखिल किया था।

सामान चोरी होने पर रेलवे पर दो लाख का जुर्माना

सामान चोरी होने पर रेलवे पर दो लाख का जुर्माना

सामान चोरी होने पर रेलवे पर दो लाख का जुर्माना

गोरखपुर. ट्रेन से सामान चोरी होने के बाद उसकी बरामदगी के प्रयास न करने पर रेलवे प्रशासन पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, आयोग के समक्ष तारामंडल निकट भगत चौराहा न्यू कैलाशपुरी निवासी परिवादनी शिखा रंजन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने आयोग के समक्ष परिवाद दाखिल किया था। उनका कहना था कि परिवादिनी ने 18 सितंबर 2017 को एक हजार 625 रुपए भुगतान कर गोरखपुर से नई दिल्ली जाने के लिए ई टिकट बुक किया था। यात्रा के दिन 29 सितंबर 2017 को वह बिहार सप्तक्रांति ट्रेन से ऐसी द्वितीय श्रेणी में बर्थ नंबर ए 47 पर सफर कर रही थी। वह अपने साथ एक अटैची लेकर गई थी, जिसमें दो लाख 55 हजार रुपए का सामान था। थोड़ी देर में ही उसका सामान सहित सूटकेस चोरी हो गया। उनके सामानों के बरामदगी में रेलवे ने कोई सहयोग नहीं करने पर आयोग ने रेलवे पर दो लाख का जुर्माना लगा दिया।
हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार लिखित परीक्षा देंगे छात्र

लखनऊ. यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा 2021 का कार्यक्रम जारी किया है। बिना परीक्षा के प्रोन्नत किए जाने पर मिले अंक से असंतुष्ट हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी अंक सुधार के लिए 18 सितंबर से यह परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 79,286 विद्यार्थियों ने आवेदन फार्म भरे हैं। इसमें हाईस्कूल के 37,931 और इंटरमीडिएट के 41,355 परीक्षार्थी शामिल हैं। यह परीक्षा छह अक्टूबर तक दो पालियों में चलेगी। इस परीक्षा में मिले अंक ही अंतिम रूप से मान्य होंगे। इससे प्रोन्नत किए जाने पर मिले अंक अमान्य हो जाएंगे। यानी कि इस अंक सुधार परीक्षा में फेल होने पर परीक्षार्थी फेल माने जाएंगे।
बच्चे की टुकड़ों में काटकर हत्या

हमीरपुर. हमीरपुर में दो दिन से लापता 12 वर्षीय शुब्बी का शव झाडिय़ों में पड़ मिला। वह 30 अगस्त को घर से बाहर खेलते वक्त अचानक घर से गायब हो गया। पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर गांव वालों ने दो पर अपहरण का शक जाहिर किया। इसी बीच बुधवार सुबह कांशीराम कालोनी के पास स्थित कड़ोरन से गुजर रहे ग्रामीणों ने झाड़ियों में कई टुकड़ों में शव पड़ा देखा। इस दौरान हो हल्ला होने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, तो सामने आया कि शव कई टुकड़ों में बंटा था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को जानकारी दी और 100 मीटर तक के जरूरी साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों ने तंत्र मंत्र के चक्कर में बालक की बलि देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। परिजनों ने कपड़ों से लाश की शिनाख्त की। पुलिस ने कहा कि अगर परिजन की ओर से तहरीर मिलती है फिर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई भी खिलाड़ी बीएचयू में कर सकेगा अभ्यास

वाराणसी. पे एंड यूज की तर्ज पर कोई भी खिलाड़ी वाराणसी स्थित बीएचयू के खेल संसाधनों का उपयोग कर कुश्ती, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी सहित कई खेलों का अभ्यास कर सकेंगे। बीएचयू क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. अभिमन्यु सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के खेल मैदानों और संसाधनों का इस्तेमाल आने वाले दिनों में सामान्य खिलाड़ी भी कर अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे। प्रत्येक खिलाड़ी से 300 रुपये प्रति माह शुल्क लेने की योजना है। कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए प्रस्ताव में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए शेड्यूल बनाकर कर भेजा गया है। ताकि इंडोर स्टेडियमों में भीड़ न लगे और बीएचयू के किसी पंजीकृत खिलाड़ियों कोई परेशानी न हो। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसी वर्ष योजना को लागू किया जाएगा। पे एंड यूज के तहत अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को बीएचयू के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण की सुविधा भी मिलेगी। योजना के तहत होने वाली आमदनी से खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।
सेवानिवृत्ति की दिन दरोगा की बीमारी से मौत

कानपुर. कानपुर देहात के संदलपुर में सेवानिवृत्ति के दिन बीमारी के चलते अपराध शाखा इटावा में तैनात दरोगा की मौत हो गई। मंगलपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी उपनिरीक्षक शिवपाल सिंह (60) पिछले चार महीने से पैरालिसिस बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। मृतक के छोटे भाई शिवबालक सिंह ने बताया कि शिवपाल सिंह वर्ष 1981 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। 2014 में उनका स्थानांतरण औरैया से जनपद इटावा के लिए हुआ था। मौजूदा समय में वह अपराध शाखा इटावा में उपनिरीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे। अचानक पैरालिसिस होने के कारण वह 21 मई को छुट्टी लेकर घर आए थे। उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। मृतक उपनिरीक्षक को 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होना था। मंगलपुर थाने के एसएसआई राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
फर्जी वैक्सीन का खुलासा करने वाले को जलाने की कोशिश

बाराबंकी. फर्जी वैक्सीनेशन का बड़ा खेल सामने आया है। यहां स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा श्रावस्ती जिले से वैक्सीन लाकर बाराबंकी जिले में वैक्सीनेशन किया जा रहा था। मौके पर करीब 150 ग्रामीण वैक्सीनेशन करवा रहे थे। वैक्सीनेशन कर रहे स्वास्थ्य कर्मी ने कहा कि वह श्रावस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वह वहीं से वैक्सीन लाकर यहां ग्रामीणों का वैक्सीनेशन करता है। मौके पर को भारी मात्रा में को वैक्सीन खाली और भरे वॉयल भी मिले। जब मीडियाकर्मियों के कैमरे में यह फर्जी वैक्सीनेशन का खेल कैद हो गया, तो वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण ने मीडियाकर्मियों को एक कमरे में कैद करके जिंदा जलाने की कोशिश भी की। एसपी यमुना प्रसाद के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में 18 आरोपियों को नामजद करने के साथ ही करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो