scriptQuick Read: खेत की खुदाई में निकले सोने और चांदी के सिक्के | uttar pradesh top news | Patrika News

Quick Read: खेत की खुदाई में निकले सोने और चांदी के सिक्के

locationलखनऊPublished: Sep 03, 2021 04:37:01 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश के औरैया के ग्राम बादशाहपुर छेउक खेत में दीपू नामक शख्स को खुदाई के दौरान खजाना निकला। जिसमें मुगलकालीन सोने और चांदी के सिक्के मिले। सोने के सिक्कों पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था। सिक्के काफी वजनदार है पर पुराने होने के बाद भी चमक रहे थे।

Quick Read: खेत की खुदाई में निकले सोने और चांदी के सिक्के

Quick Read: खेत की खुदाई में निकले सोने और चांदी के सिक्के

खेत की खुदाई में निकले सोने के सिक्के

औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया के ग्राम बादशाहपुर छेउक खेत में दीपू नामक शख्स को खुदाई के दौरान खजाना निकला। जिसमें मुगलकालीन सोने और चांदी के सिक्के मिले। सोने के सिक्कों पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था। सिक्के काफी वजनदार है पर पुराने होने के बाद भी चमक रहे थे। दीपू ने जब हाथों से मिट्टी हटाकर देखा तो उसको 16 सोने व 2 चांदी के सिक्के मिले। देर रात को घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और सीओ सदर सुरेन्द्र यादव ने रामबाबू व उसके पुत्र दीपू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। राम बाबू ने बताया कि उनका छोटा बेटा दीपू घर के बाहर खेत से मिट्टी खोदकर डाल रहा था। तभी खुदाई के दौरान 16 सोने के सिक्के व 2 चांदी के सिक्के मिले। पुलिस की पूछताछ के बाद सभी सिक्के पुलिस को दे दिए। घटना के बाद से मौके पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
पांच सितंबर को वाराणसी आएंगे सीएम योगी

वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। सीएम यहां बीजेपी के प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण एवं सुंदरीकरण परियोजना का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। बाबा का दर्शन करने के साथ ही योगी आदित्यनाथ गंगाधार तक कॉरिडोर क्षेत्र में निर्माण कार्य की प्रगति देखेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हैं। गोदौलिया गेट बन कर पूरी तरह तैयार है। मुख्य परिसर में भी दो गेट तैयार हैं। इस परिसर में चुनार पत्थर के काम इस माह पूरे कर लिए जाएंगे और उसके बाद फाइनल टच दिया जाने लगेगा। कॉरिडोर में मुख्य परिसर व मंदिर चौक समेत फिलहाल कुल स्वीकृत 23 पॉइंट हैं। इनमें 15 के स्ट्रक्चर खड़े हो गए हैं और पांच अंतिम दौर में है।
दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आएंगे राष्ट्रपति

प्रयागराज. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रपति इलाहाबाद हाईकोर्ट के 600 करोड़ की लागत से बनने वाले अधिवक्ता चैंबर व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। 11 सितंबर को हाईकोर्ट के अधिवक्ता चैंबर व नेशनल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ-साथ भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएन भंडारी भी मौजूद रहेंगे। प्रयागराज में प्रस्तावित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रखेंगे।
एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान को मुठभेड़ में मार गिराया। डीआईजी आजमगढ़ ने इनाम की धनराशि बढ़ाने की संतुति एडीजी वाराणसी जोन से की थी। इनामी हरीश पासवान को एसटीएफ ने रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नींबू मोड़ पर मार गिराया। मूल रूप से हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूलाल निवासी हरीश पासवान के खिलाफ बैरिया पुलिस ने सात जुलाई को पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह की हत्या में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस हत्याकांड के बाद से उसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय हरीश पासवान पर लगभग 33 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, हरीश पासवान अंतरप्रांतीय बदमाश है। उसके खिलाफ बलिया के अलावा झारखंड व छत्तीसगढ़ में करीब 33 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या के आधा दर्जन मुकदमे हैं।
राज्यपाल ने इटावा जेल में बंदियों से की मुलाकात

इटावा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दो दिवसीय इटावा प्रवास के अंतिम दिन शुक्रवार को जिला जेल पहुंचकर महिला बंदियों और उनके बच्चों से मुलाकात की। महिला बंदियों के जन कल्याण के लिए कई योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही उन्होंने समाज में महती भूमिका का निर्वहन के लिए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल बनीं तो उन्होंने जानकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि प्रदेश की जेलों में बड़ी संख्या में महिलाएं बंदी के रूप में जेलों में हैं। उन्होंने लखनऊ जेल का निरीक्षण किया जहां उन्हें पता चला कि अधिकांश महिलाएं दहेज के मामले में जेल में पहुंची हैं। उन्होंने इटावा जेल में बंद 106 महिला बंदियों से आह्वान किया कि जब भी वह सजा पूरी करके अपने परिवार में लौटे तो जो पोते-पोती, बेटे- बेटी या नाती व नातिन जो भी परिवार में छोटे हैं और उनका विवाह होने वाला हो तो उनके विवाह में दहेज न तो लें और न ही दहेज दें, जिससे किसी और को जेल जाना पड़े।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो