scriptQuick Read: गोरखपुर विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम पीएचडी की शुरुआत, डिग्री कॉलेजों के स्नातक शिक्षकों को भी बड़ा तोहफा | uttar pradesh top news | Patrika News

Quick Read: गोरखपुर विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम पीएचडी की शुरुआत, डिग्री कॉलेजों के स्नातक शिक्षकों को भी बड़ा तोहफा

locationलखनऊPublished: Sep 27, 2021 03:01:46 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों से पार्ट टाइम पीएचडी भी की जा सकेगी। इसपर विद्या परिषद ने शनिवार को अपनी मुहर लगा दी।

Quick Read: गोरखपुर विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम पीएचडी की शुरुआत, डिग्री कॉलेजों के स्नातक शिक्षकों को भी बड़ा तोहफा

Quick Read: गोरखपुर विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम पीएचडी की शुरुआत, डिग्री कॉलेजों के स्नातक शिक्षकों को भी बड़ा तोहफा

गोरखपुर विवि में पार्ट टाइम पीएचडी

गोरखपुर. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों से पार्ट टाइम पीएचडी भी की जा सकेगी। इसपर विद्या परिषद ने शनिवार को अपनी मुहर लगा दी। पार्ट टाइम पीएचडी की पढ़ाई का मामला सोमवार को कार्य परिषद के समक्ष रखा जाएगा। दूसरी तरफ विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों के स्नातक शिक्षकों को बड़ा तोहफा मिला है। अब शिक्षक सुपरवाइजर बनकर शोध करा सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक रिसर्च डिग्री कमेटी (आरडीसी) ने शोध अध्यादेश में संशोधन के लिए अपना प्रस्ताव रखा था। इसपर विद्या परिषद की मुहर लग गई है। पार्ट टाइम पीएचडी के लिए अधिकतम आठ वर्ष की समयसीमा तय की गई है। न्यूनतम समयसीमा चार वर्ष है। पीएचडी के कोर्स वर्क के लिए अभ्यर्थी को अवकाश मिलेगा लेकिन पार्ट टाइम पीएचडी के शोधार्थी को स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी। पार्ट टाइम पीएचडी के अभ्यर्थी को अपनी संस्था के एचओडी से नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) लेना होगा।
साइबर कैफै गईं छात्राओं से सामूहिक दुष्कर्म

कन्नौज. फोटो कॉपी कराने गईं दो छात्राओं को कमरे में बंद कर कैफे संचालक ने दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। रकन्नौज सदर कोतवाली के एक गांव निवासी छात्रा ने कहा कि 13 सितंबर को वह अपनी सहेली के साथ साइबर कैफे गई थी। वहां कैफे संचालक नीलेश, कमल, रामदास, नारेंद्र व उसके जीजा ने दोनों को कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। नारेंद्र के जीजा ने इसका वीडियो भी बना लिया। पुलिस से शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। नीलेश की पत्नी ने फोन कर उसे धमकी दी। नारेंद्र के जीजा ने उसे ब्लैकमेल कर 10 हजार रुपये भी ले लिए। उस समय डर के कारण पुलिस से शिकायत नहीं की। रविवार को कोतवाली में तहरीर दी। कार्यवाहक प्रभारी प्रेम सिंह राजपूत ने कहा कि सभी आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पांच अक्टूबर से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

वाराणसी. जिले में पांच अक्तूबर से इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। शासन और प्रशासन स्तर पर इसको शुरू करने की तैयारी जोरों पर है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने मिर्जामुराद में बन रहे चार्जिंग प्वाइंट का रविवार को निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कार्यदाई संस्था को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन शुरू करने की तैयारी अंतिम दौर में है। इन बसों का किराया तय करने के साथ चालक और परिचालक की नियुक्ति आदि कार्य पूरा हो गए हैं। मार्ग निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में 25 बसों को संचालित किया जाएगा।
39 जीटीसी वाराणसी में पासिंग आउट परेड का आयोजन

वाराणसी. 39 जीटीसी (गोरखा ट्रेनिंग सेंटर) वाराणसी में पासिंग आउट परेड का सोमवार को आयोजन किया गया। प्रशिक्षण केंद्र से 95 रिक्रूट को एक प्रभावशाली पासिंग आउट परेड के दौरान शपथ ग्रहण कराया गया। परेड की समीक्षा मुख्य रूप से ब्रिगेडियर हुकुम सिंह बैंसला, सेना मेडल कमांडेंट 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा किया गया। साथ ही डिप्टी कमांडेंट कर्नल हितेश दुग्गल सेवा मेडल कमांडर, कर्नल नितिन थापा, ट्रेनिंग बटालियन द्वारा परेड की समीक्षा की गई। प्रशिक्षण अधिकारियों के अनुसार 42 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद यह रिक्रूट्स अब अनुशासित सैनिकों में परिवर्तित होने के साथ बुनियादी व उन्नति युद्ध शिक्षण में भी निपुण हो गए हैं। गोरखा ट्रेनिंग सेंटर ने इन सैनिकों को मानसिक रूप से इस तरह से तैयार किया है कि युद्ध के दौरान यह सैनिक कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना कर सकेंं। यह सैनिक देश की सुरक्षा हेतु दुर्गम सक्रिय क्षेत्रों में तैनात होंगे।
गोरखपुर से गोवा के लिए उड़ान

गोरखपुर. आठ अक्टूबर से स्पाइस जेट का विमान गोरखपुर से गोवा की उड़ान भरेगा। रास्ते में कुछ समय के लिए यह विमान अहमदाबाद में रुकेगा। विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। पहले गोरखपुर से अहमदाबाद के लिए ही उड़ान होती थी। चार माह पहले काेरोना संक्रमण की वजह से विमानन कंपनी ने इसे बंद कर दिया। विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने उड़ान का शेड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। सुबह 10 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरने वाली फ्लाइट दोपहर 12:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। आधे घंटे बाद दोपहर एक बजे यही फ्लाइट गोरखपुर से उड़ान भरकर अपराह्न 3:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। डेढ़ घंटे बाद यहीं फ्लाइट अहमदाबाद से उड़ान भरकर शाम 7:10 बजे गोवा पहुंचेगी।गोरखपुर से अहमदाबाद का सफर ढाई घंटे में पूरा होगा और किराए के तौर पर करीब 5800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।गोरखपुर से गोवा जाने के लिए 8600 रुपये किराया लगेगा।
अवैध गोदाम में आग, बच्चे की मौत

गोंडा. तरबगंज के मनहना बाजार में किराना व्यवसायी के दो मंजिला आवास पर बने गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रांशु श्रीवास्तव और प्राण शंकर तिवारी ने कहा कि दुकान में रात करीब 10 बजे आग लगी। व्यवसायी ने दुकान की दूसरी मंजिल पर बनाए गए गोदाम में किराना के लिए मंगाए गए सामान एकत्र कर रखे थे। यहीं पर खाना बनाने के लिए सिलेंडर रखा हुआ था। सिलेंडर में भी लग गई। इससे उसमें विस्फोट हो गया। दूसरी मंजिल पर आग में फंसे व्यवसायी के बेटे सुजीत को किसी तरीके से स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाला। पड़ोस घर में रहने वाले राम अवतार का 10 वर्षीय बेटा चंदन भी आग की चपेट में फंस गया। जिससे उसकी गोदाम के अंदर ही जलकर मौत हो गई।
लाठियों से पीटकर युवक की हत्या

बाराबंकी. बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डडियामऊ में रविवार शाम को घर से निकले युवक की लाठी, डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह युवक का शव खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डडियामउ निवासी अजय कुमार वर्मा (35) को अपने पिता से 500 रुपये लेकर घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं आया तो परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश करना शुरू कर दिया। सोमवार की सुबह नन्दनाकला डडियागउ संपर्क मार्ग पर अजय वर्मा का शव खून से लथपथ दशा में पड़ा हुआ मिला। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मौजूद थे। पास में जिस डंडे से युवक पर हमला किया गया। वह भी पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो