लखनऊ

Quick Read: अगले साल से बदल जाएगा यूपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र का पैटर्न शैक्षिक सत्र 2022-23 से बदल जाएगा। इसमें 20 प्रतिशत अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र दिया जाएगा। वर्तमान में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अभी तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र की व्यवस्था नहीं है।

लखनऊNov 24, 2021 / 03:04 pm

Karishma Lalwani

अगले साल से बदल जाएगा यूपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न

अगले साल से बदल जाएगा यूपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न
लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र का पैटर्न शैक्षिक सत्र 2022-23 से बदल जाएगा। इसमें 20 प्रतिशत अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र दिया जाएगा। वर्तमान में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अभी तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र की व्यवस्था नहीं है। प्रत्येक विषय के सभी प्रश्नों का विस्तृत उत्तर देना होता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 के तहत बोर्ड परीक्षा 2023 से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र देने की तैयारी की है। इसका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा। बोर्ड ने 9वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा से इसका प्रयोग शुरू किया है। प्रदेश में बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में चल रही 9वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रत्येक विषय में एक प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ दिया जा रहा है। इसमें उत्तर ओएमआर शीट देना होता है। बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र से प्रत्येक विद्यार्थी के प्राप्तांक में इजाफा होगा और परीक्षा परिणाम भी सुधरेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र की नई व्यवस्था को लागू करने का निर्णय शासन स्तर पर किया जाएगा।
पत्नी का व्हाट्सऐप स्टेटस देख कर दी पिटाई

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक पत्नी का अपने पति से व्हाट्सऐप स्टेटस को लेकर विवाद हो गया जिसमें पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। पत्नी ने हजरतगंज कोतवाली में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। सीएसआईआर कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता पत्नी के अनुसार उसका पति रात नौ बजे घर आये। घर पर आते ही उन्होंने पत्नी से उसके व्हाटसएप स्टेटस को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। उसने कहा कि अब स्टेटस नहीं लगाना है। इस पर पत्नी ने विरोध किया। यह बात पति को नागवार गुजरी और उन्होंने पत्नी पर हमला कर दिया। इससे उसे काफी चोट आयी। पति के बाहर जाने के बाद पत्नी थाने पहुंची और मुकदमा लिखा दिया। इंस्पेक्टर हसनगंज ने मामले की जांच की बात कही है।
पुलिस अधिकारियों को रजिस्टर में दर्ज करना होगा निर्देश और सुझाव

प्रयागराज. अब एसएसपी, एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ को निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष को दिए गए निर्देश व सुझाव को बाकायदा रजिस्टर में अंकित करना होगा। ऐसा न करने की स्थिति में उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी। इस संबंध में आईजी रेंज की ओर से चारों जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल, पुलिस अधिकारियों की ओर से समय-समय पर अलग-अलग थाने व पुलिस चौकी का निरीक्षण किया जाता है। वहां पाई जानी वाली खामियों और अव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देश भी दिए जाते हैं, मगर इसका कोई रिकार्ड नहीं रहता है। अब इसमें सुधार की कवायद शुरू की गई है। नई व्यवस्था में उन्हें निरीक्षण के उपरांत अपनी ओर से दिए गए निर्देश व सुझाव को रजिस्टर में दर्ज करना होगा।
दिसंबर में गोरखपुर आएंगे पीएम मोदी

गोरखपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को गोरखपुर आएंगे। यहां पीएम मोदी खाद कारखाने और एम्स का लोकार्पण करेंगे। पीएम के गोरखपुर दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है। बता दें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष नेता अभी से ही एक्टिव मूड में है। पीएम मोदी और अमित शाह लगातार यूपी का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे से पहले हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ने खाद कारखाना के लोकार्पण के लिए तैयार कर ली है. साथ ही गोरखपुर में एम्स की भी तैयारी पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी गोरखपुर में कई अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मायके बैठी पत्नी, पति ने लाठी से कर दी पिटाई

अमेठी. कोतवाली क्षेत्र के गांव सलामत अली का पुरवा गांव के भैया राम की 30 साल की बेटी पिंकी से करीब छह साल पहले विवाह प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र के सांगीपुर के राम मिलन से हुआ था। पिंकी चार दिन पहले ससुराल में हुए विवाद के कारण मायके चली आई थी। मंगलवार दोपहर राम मिलन अपने ससुराल पहुंचा और घर के अंदर घुस कर पत्नी पिंकी की खोजबीन शुरू कर दी। पिंकी के दिखते ही पति ने लाठी से उस पर हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल पिंकी को पड़ोसियों की मदद से सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पिंकी की हालत गंभीर देख गौरीगंज जिला चिकित्सालय भेज दिया। इलाज के दौरान पिंकी की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन की मौत

गोरखपुर. गोरखपुर के लोहरपुरवा गांव के हनुमान नगर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। कैंपियरगंज के हनुमान नगर में गोरखपुर-सोनौली हाईवे के बगल में राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी के मकान की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा है। दोपहर करीब एक बजे तीन मजदूर लोहारपुरवा के कमलेश चौरसिया (28), गायत्रीनगर के पंकज पासवान (22) व शाहपुर थाना क्षेत्र के ढाढ़ी टोला निवासी जोखन (50) बगल से लोहे की बड़ी सीढ़ी को ट्रॉली समेत धक्का देकर निर्माण स्थल पर ले जा रहे थे। निर्माणाधीन मकान के पास से ही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजरी है। सीढ़ी की ऊंचाई अधिक होने के कारण तार से छू गई और तीनों मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गए। तीनों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Quick Read: प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कक्षा दो की छात्रा से की छेड़खानी, निलंबित

ये भी पढ़ें: Quick Read: सप्ताह में एक दिन प्रयागराज से पनवेल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Home / Lucknow / Quick Read: अगले साल से बदल जाएगा यूपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.