पूर्व जिला पंचायत सदस्य की कार पर फायरिंग, केस दर्ज प्रयागराज. जिले के मेजा थाना क्षेत्र के मदरा गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा की कार पर देर रात फायरिंग हुई थी।पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा निवासी मदरा, मेजा शुक्रवार की रात में एक तिलक समारोह से अपनी कार से वापस घर लौट रहे थे। गांव के पास ही घात लगाए अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग की। हालांकि इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। वारदात की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। शनिवार को घटना की जांच को लेकर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित मेजा में मौजूद रहे। इस मामले में सतीश चंद्र मिश्रा की तहरीर पर मेजा पुलिस ने गांव के ही दो नामजद किया व एक अज्ञात के विरूद्ध एफआइआर दर्ज की गई है।
ट्रक की टक्कर से पीआरवी सवार तीन पुलिसकर्मी घायल सुल्तानपुर. लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग के कामतागंज बाजार में कोतवाली देहात के पीआरवी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। कोतवाली देहात थाने की पीआरवी बृहस्पतिवार की देर रात शंभूगंज रोड स्थित ड्यूटी प्वाइंट से लौटी थी। कामतागंज बाजार में अचानक वाराणसी से सुल्तानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीआरवी को पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना में पीआरवी पर सवार दीवान मेवालाल, आरक्षी अरविंद यादव व चालक मोहम्मद जावेद घायल हो गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल पुलिस कर्मियों को सीएचसी भदैंया ले जाया गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात थाने की पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में लिया। कोतवाली देहात थाने के प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस वाहन में सवार तीन लोगों को चोटें आई हैं।
नौ दिसंबर को गोरखपुर आ सकते हैं पीएम मोदी गोरखपुर. गोरखपुर हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड व एम्स के उद्घाटन की तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच से नौ दिसंबर के बीच कभी भी इन दोनों संस्थानों का उद्घाटन करने आ सकते हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। खाद कारखाना के बगल में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का सेंट्रल मुख्यालय है। अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार एसएसबी परिसर में आ चुके हैं। खाद कारखाना का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री आएंगे तो उनका हेलीकॉप्टर तीसरी बार एसएसबी में उतरेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर तीन शिफ्टों में निर्माण कार्य हो रहा है। खाद कारखाने में लगे हुए मशीनों का ट्रायल भी शुरू हो चुका है।
कोल्ड स्टोरेज में पिता को बुलाने गए युवक को मारी गोली कन्नौज. कन्नौज जिले में कोल्ड स्टोरेज से पिता को बुलाने गये युवक को घात लगाए हमलावरों ने गोली मार दी। आनन-फानन युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि गुलफाम अपने पिता कयामुद्दीन को हिंदुस्तान कोल्ड स्टोरेज से लेने गया था तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले को लेकर शहर कोतवाल आलोक कुमार ने कहा कि देर रात युवक के गोली मारने की बात सामने आई। घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।