scriptQuick Read: मां को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे बच्चे, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | uttar pradesh top news quick read | Patrika News

Quick Read: मां को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे बच्चे, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

locationलखनऊPublished: Feb 04, 2021 02:43:52 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

तालबेहट निवासी आनंद, प्रमोद और बहन रोशनी अपनी मां को न्याय दिलाने के लिए घंटाघर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में बताया कि डीसी रोड स्कूल तालबेहट में कार्यरत एक अध्यापिका ने कक्षा चार की छात्रा रोशनी को आंख में जोर से थप्पड़ मार दिया था, जिससे आंख खराब हो गई।

Quick Read: मां को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे बच्चे, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Quick Read: मां को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे बच्चे, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मां को न्याय दिलाने के लिए बच्चे बैठे धरने पर

ललितपुर. तालबेहट निवासी आनंद, प्रमोद और बहन रोशनी अपनी मां को न्याय दिलाने के लिए घंटाघर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में बताया कि डीसी रोड स्कूल तालबेहट में कार्यरत एक अध्यापिका ने कक्षा चार की छात्रा रोशनी को आंख में जोर से थप्पड़ मार दिया था, जिससे आंख खराब हो गई। मामले में दो जनवरी, 2021 को तालबेहट पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि उक्त रिपोर्ट पुलिस ने सही धाराओं में दर्ज नहीं की और न ही कोई कार्रवाई की। जब पीड़ित बच्ची की मां घंटाघर पर अनशन पर बैठी तो दो फरवरी, 2021 को पुलिस ने उसकी मां ममता को पकड़कर बंद कर दिया। आरोप है कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण ललितपुर व झांसी में कराया गया, लेकिन आंख की रोशनी जाने की पुष्टि नहीं हो रही। दूसरा मुकदमा अध्यापिका की ओर से महिला ममता और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ लगातार उनसे पैसे की मांग को लेकर लिखाया गया था। पैसों की बात प्रमाणित होने पर ममता को जेल भेजा गया। मां को पुलिस द्वारा पकड़कर बंद किए जाने पर वह बच्चे अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मां को पुलिस से छुड़वाए जाने की मांग की है।
मच्छरदानी में सांप, डीआरएम ने बैठाई जांच

गोरखपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के स्थानीय जंक्शन के टीटीई रेस्ट हाउस में गुरुवार की सुबह धनबाद के टीटीई के मच्छरदानी पर सांप रेंगता दिखाई देने से हड़कंप मच गया। इसके बाद डीडीयू से धनबाद तक जिम्मेदार आला अधिकारियों की सांस अटक गई। सांप को देखने के बाद कर्मचारियों को सूचित किया गया तो काफी मशक्‍कत के बाद उसे परिसर से बाहर किया गया। दरअसल, धनबाद के टीटीई विक्रम कुमार डीडीयू के रेस्ट हाउस में आराम कर रहे थे। सुबह ही उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा की मच्छरदानी के ऊपर सांप नजर आया तो उनके होश उड़ गए। हालांकि, डीडीयू मंडल के डीआरएम राजेश पांडेय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जिम्मेदारों को संज्ञान लेने का निर्देश दिया। यह सब कार्रवाई ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद हुई। ट्विटर पर मामले को बढ़ता देख डीडीयू डीआरएम ने जांच बैठा दी है।
कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कर्मचारी ने लगाई फांसी

कानपुर. कालपी रोड स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर (ओएफसी) में कार्यरत कर्मचारी ने फैक्ट्री परिसर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह उसका शव फैक्ट्री के अंदर फंदे से लटकता मिला। अर्मापुर स्टेट के टाइप-1 निवासी रोज अली (55) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे। परिवार में पत्नी अनीसुन निशा, तीन बेटे और बेटी हैं। बुधवार को रोज अली की जनरल ड्यूटी थी, शिफ्ट छूटने के बाद शाम को सभी कर्मचारी अपने घरों को चले गए। लेकिन रोज अली फैक्ट्री के अंदर ही रुक गए। गुरुवार सुबह जब कर्मचारी दोबारा फैक्ट्री पहुंचे तो रोज अली का शव फंदे से लटकता देखा। उन्होंने फैक्ट्री के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। फैक्ट्री प्रबंधन की सूचना पर अर्मापुर इंस्पेक्टर अजीत वर्मा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर अजीत वर्मा ने कहा कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने को लेकर विवाद

अम्बेडकरनगर. जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मल्लूपुर मजगवां गांव में वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने के विवाद में दबंगों ने प्रधान प्रतिनिधि व उनके रिटायर्ड फौजी भाई को गोली मार दी। आजमगढ़ ले जाते समय दोनों भाइयों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया। घटना स्थल से चार पहिया वाहन एवं दो बाइक बरामद हुई है। राजेसुल्तानपुर के मल्लूपुर मजगवां गांव की प्रधान किरन मिश्रा के प्रतिनिधि पति अनिल मिश्रा व सेना से रिटायर उनके भाई सुरेंद्र मिश्र सोमवार शाम लगभग पांच बजे रामनगर से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों भाई घर से थोड़ी दूर पहले ब्रह्मबाबा स्थान के पास पहुंचे, अमित सिंह ने लगभग दो दर्जन लोगों के साथ दोनों भाइयों को रोक लिया और गोली मार दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और अन्य परिजन घायल प्रधान प्रतिनिधि और उनके भाई को इलाज के लिए आनन-फानन में आजमगढ़ ले गए, जहां पर दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया।
यूजीसी की निगरानी में रहेंगे यूपी के विवि और कॉलेज

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय और उनसे एफिलिएटेड कॉलेज भी अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सीधी निगरानी में रहेंगे। शासन ने यूजीसी की तरफ से बनवाए गए यूनिवर्सिटी एक्टिविटी मॉनीटरिंग पोर्टल (यूएएमपी) पर सभी मांगी गई सूचनाएं देने का निर्देश दिया है। यूजीसी ने हाल ही में देश के सभी केंद्रीय, राज्य व डीम्ड विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों व अनुदानित उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर शैक्षिक सत्र 2020-21 से संबंधित सभी इस पोर्टल पर उपलब्ध कराने को कहा है। पोर्टल पर श्रेणीवार आरक्षण के अनुसार विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों के बारे में सूचनाएं देने, वर्ष 2020-21 में आरक्षण नियमों के अनुसार पाठ्यक्रमों में लिए गए प्रवेश और हास्टलों में आवंटित कक्षों के बारे में सूचनाएं देनी हैं।
घर के बाहर से लापता हुआ था मासूम, 20 दिन बाद बोरी में मिला शव

हरदोई. कोतवाली देहात क्षेत्र के कौढ़ा गांव से 15 जनवरी की शाम से लापता बच्चे का शव गांव के बाहर बोरी में मिला। शव मिल की सूचना पर सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्राम कौढ़ा निवासी मायाराम लुधियाना में मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी तीन बच्चों के साथ गांव में रहती है। 15 जनवरी की शाम उनका छह वर्षीय पुत्र गोलू घर के बाहर जल रही आग के पास बैठा था। कुछ देर बाद मां बुलाने गई तो वह गायब था। बच्चे की पूरी रात तलाश होती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। गुरुवार की सुबह बच्चे का शव गांव के बाहर बोरी में बंधा मिला। ग्रामीणों ने शव को देखा और परिवार को जानकारी दी, जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुंच गए और चीख पुकार मच गई। इस मामले पर एसएसपी ने कहा कि अपहरण का मामला दर्ज था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर् रही है।
अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

लखनऊ. बहुचर्चित अजीत हत्याकांड में कोर्ट ने चार आरोपितों का गैर जमानती वारंट जारी किया है। आरोपितों में विपुल सिंह, बंधन, अंकुर और राजेश तोमर शामिल हैं। पुलिस ने कोर्ट में आरोपितों के गैर जमानती वारंट जारी करने की अर्जी दी थी। बुधवार को सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया। गौरतलब है कि छह जनवरी को मऊ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में बंधन और राजेश तोमर ने अजीत पर साथियों के साथ गोलियां बरसाई थी, जबकि अंकुर और विपुल सिंह ने हमलावरों की मदद की थी। विपुल ने घायल शूटर राजेश तोमर का इलाज पूर्वांचल के बाहुबली धनंजय सिंह के कहने पर करवाया था। वारदात के बाद से विपुल फरार है। वहीं राजेश तोमर पर पुलिस का कहना है कि उसका दिल्ली के किसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ymof7
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो