scriptUP Top News : योगी सरकार ने बदली कोरोना संक्रमितों की डिस्चार्ज पॉलिसी, यूपी में बरस रही आग, बांदा व प्रयागराज में पारा 48 पार | Uttar Pradesh Top News UP Top News UP Breaking News | Patrika News

UP Top News : योगी सरकार ने बदली कोरोना संक्रमितों की डिस्चार्ज पॉलिसी, यूपी में बरस रही आग, बांदा व प्रयागराज में पारा 48 पार

locationलखनऊPublished: May 27, 2020 11:39:06 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

UP Top News – उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर

UP Top News : योगी सरकार ने बदली कोरोना संक्रमितों की डिस्चार्ज पॉलिसी, यूपी में बरस रही आग, बांदा व प्रयागराज में पारा 48 पार

अब दूसरे राज्यों को यूपी के मजदूरों से काम लेने से पहले नहीं लेनी होगी इजाजत, योगी सरकार गठित करेगी श्रमिक कल्याण आयोग

लखनऊ : कोरोना संक्रमितों की डिस्चार्ज पॉलिसी बदली, निगेटिव रिपोर्ट आने पर अब 13 दिन में होगी छुट्टी, अस्पताल से जाने के बाद आगे सात दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेगा मरीज

लखनऊ : 34 साल के एचआईवी पॉजिटिव ने कोरोना को 6 दिन में ही दी मात, 57 प्रतिशत कोरोना संक्रमित स्वस्थ, अब यूपी में 2759 एक्टिव केस
लखनऊ : उत्तर प्रदेश निर्यात का बड़ा हब बनेगा, जल्द लगेगी कैबिनेट की मुहर, ब्रांड यूपी के लिए अलग कोष,निर्यातकों को जारी होगा ग्रीन कार्ड

लखनऊ : यूपी में बरस रही आग, बांदा व प्रयागराज में पारा 48 पार, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी, सुबह 11 से 4 बजे तक न निकलें घर से
लखनऊ : अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज और मथुरा के साधु-संतों ने की मांग 1 जून से खुलें मंदिरों के कपाट, मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का किया वादा

वाराणसी : 24 घंटे में ही बन्द हो गई वाराणसी और प्रयागराज-मुंबई की फ्लाइट, महाराष्ट्र सरकार ने फ्लाइट लेने से किया इनकार,यात्री परेशान
वाराणसी : पीएम मोदी ने पत्र भेजकर काशी के नन्हे कोरोना वारियर्स का जताया आभार, कक्षा पांच के छात्र ने प्रधानमंत्री को भेजा था अपना गुल्लक

लखनऊ : अब दूसरे राज्यों को यूपी के मजदूरों से काम लेने से पहले नहीं लेनी होगी इजाजत, योगी सरकार गठित करेगी श्रमिक कल्याण आयोग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो