scriptUP TOP 10 NEWS: रीता बहगुणा जोशी का घर जलाने के मामले में पुलिसक्रमियों को फौरी राहत | uttar pradesh top ten news | Patrika News

UP TOP 10 NEWS: रीता बहगुणा जोशी का घर जलाने के मामले में पुलिसक्रमियों को फौरी राहत

locationलखनऊPublished: Jun 21, 2020 03:25:28 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश की टॉप 10 खबरें

UP TOP 10 NEWS: रीता बहगुणा जोशी का घर जलाने के मामले में पुलिसक्रमियों को फौरी राहत

UP TOP 10 NEWS: रीता बहगुणा जोशी का घर जलाने के मामले में पुलिसक्रमियों को फौरी राहत

रीता बहगुणा जोशी का घर जलाने के मामले में पुलिसक्रमियों को फौरी राहत

लखनऊ. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) की लखनऊ खंडपीठ ने रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) का घर जलाने के मामले में अभियोजन स्वीकृति के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर पुलिसकर्मियों को फौरी राहत दी है। कोर्ट ने याचिका निस्तारित करते हुए याची पुलिसकर्मियों को अनुमति दी है कि वे आरोप पत्र दाखिल होने के पश्चात संबंधित मजिस्ट्रेट की अदालत में यह तर्क दे सकते हैं कि उनके खिलाफ अभियोजन स्वीकृति विधि सम्मत नहीं है। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि संबंधित मजिस्ट्रेट सर्वप्रथम अभियोजन स्वीकृति के मुद्दे को निर्णित करेगा और तब तक याचियों पर कोई भी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।
यूपी में ठीक हुए 10 हजार से ज्यादा संक्रमित

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। शनिवार को 374 मरीज ठीक होकर घर चले गए। इसके बाद डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 10369 तक पहुंच गई है। वहीं, अब 6237 एक्टिव केस हैं।
71 जेलों में मना योग दिवस

लखनऊ. अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर प्रदेश की 71 जेलों के करीब एक लाख कैदियों और जेलकर्मियो ने योग किया। लखनऊ स्थित नारी बन्दी निकेतन में बंद सजायाफ्ता महिला कैदियों ने कैदियों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, कपालभाति , मेडिटेशन और रिलेक्सेशन किया।
भूमि विवाद में खूनी संघर्ष

रायबरेली. रायबरेली में कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हुए हैं जिसमें पांच लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
आयुष्मान भारत योजना के बजट से होगा कोविड मरीजों का इलाज

लखनऊ. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज पर होने वाले खर्च का भुगतान निजी चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बजट से किया जाएगा। खर्च की प्रतिपूर्ति के लिए निजी चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों को जिले के सीएमओ को बिल देना होगा।
यूपी में सबसे ज्यादा प्रजातियों के पौधे लगाने का रिकॉर्ड

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इस बार 25 करोड़ पौधारोपण अभियान में सबसे अधिक प्रजातियों के पौधे रोपित करने का विश्व रिकॉर्ड बनेगा। इसके लिए यूपी की योगी सरकार ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से संपर्क किया है। गिनीज बुक ने 150 प्रजातियों का बेंचमार्क तय किया है। वन विभाग करीब 200 प्रजातियों के पौधे एक साथ रोपित करने की तैयारी कर रहा है।
सिस्टम से परेशान फौजी ने किया धरना

अमेठी. सिस्टम से परेशान फौजी एसडीएम कार्यालय के सामने पत्नी और बच्चों के साथ धरने पर बैठ गया। जिले के संग्रामपुर के रहने वाले और जम्मू कश्मीर के पुंछ में तैनात फौजी बृजेश कुमार दुबे ने बताया कि डेढ़ साल पहले उन्होंने एक जमीन का बैनामा लिया था, जिस पर गांव के ही सात-आठ लोगों ने कब्जा कर लिया और अब वहां से जाने से मना कर रहे हैं। धरने पर बैठे फौजी की सामने आने के बाद डीएम ने सीमांकन कर जमीन से अवैध कब्जा हटवाया।
इमरजेंसी नंबर 112 में शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम

लखनऊ. यूपी पुलिस की आपात सेवा 112 में वर्क फ्रॉम होम की शुरुआत की गई है।मुख्यालय में काम करने वाले पांच कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। वर्क फ्रॉम होम में भी पहले की तरह काम किया जाएगा। जरूरतमंद नागरिक 112 की सेवा न मिलने पर 1073 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं।
इलाहाबाद विवि में संक्रमित कई प्रोफेसर

प्रयागराज. कोरोना से संक्रमित मिले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के एक विभागाध्यक्ष और केंद्रीय पुस्तकालय के एक अधिकारी के संपर्क में इविवि के कई प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी और शोधार्थी आए थे। दोनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से इनसे संपर्क में आए लोग चिंतित हैं। दोनों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है ताकि इनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा सके।
रिटायर्ड आईएएस अफसर को बंदी बनाकर लूट

गोरखपुर. गोरखपुर के पीपीगंज क्षेत्र में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी त्रियुगी नारायण और उनकी पत्‍नी को बंधक बनाकर लूट की वारदात अंजाम दी गई। लुटेरों ने उनके घर से गहने और नगदी सहित करीब डेढ़ लाख के सामान की लूट की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो