scriptUP Top Ten News: टर्मिनल सेमेस्टर में ओपेन बुक से परीक्षा, छात्रों को घर से परीक्षा देने की अनुमति | uttar pradesh top ten news | Patrika News

UP Top Ten News: टर्मिनल सेमेस्टर में ओपेन बुक से परीक्षा, छात्रों को घर से परीक्षा देने की अनुमति

locationलखनऊPublished: Aug 23, 2020 12:28:11 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

ओपेन बुक एग्जामिनेशन मोड से परीक्षा कराने के विद्वत परिषद् के प्रस्ताव को बीएचयू की कार्यकारी परिषद ने मंज़ूरी दे दी है

UP Top Ten News: टर्मिनल सेमेस्टर में ओपेन बुक से परीक्षा, छात्रों को घर से परीक्षा देने की अनुमति

UP Top Ten News: टर्मिनल सेमेस्टर में ओपेन बुक से परीक्षा, छात्रों को घर से परीक्षा देने की अनुमति

टर्मिनल सेमेस्टर में ओपेन बुक से परीक्षा, घर से दे सकते हैं परीक्षा

वाराणसी. बीएचयू में इस साल की परीक्षा का तरीका भी बदल गया है। बीएचयू में इस सत्र की टर्मिनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को ओपन बुक एक्ज़ामिनेशन प्रणाली से कराई जाएंगी। अर्थात परीक्षा के दौरान बुक और अन्य संसाधन सामग्री का सहयोग ले सकते हैं। ओपेन बुक एग्जामिनेशन मोड से परीक्षा कराने के विद्वत परिषद के प्रस्ताव को बीएचयू की कार्यकारी परिषद ने मंज़ूरी दे दी है। छात्र कहीं से भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वह अपने घर या किसी भी स्थान से परीक्षा दे सकते हैं।
सुबह 9 से शाम 7 तक खुलेंगी दुकानें

प्रयागराज. कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई कठोर कदम उठाए हैं। शनिवार को जारी संशोधित गाइडलाइन के तहत दुकानें अब सिर्फ सुबह नौ से शाम सात बजे तक ही खुलेंगी। रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुलेंगे, लेकिन सात बजे के बाद सिर्फ होम डिलेवरी की अनुमति होगी। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि संशोधित गाइडलाइन शनिवार से ही प्रभावी हो गई तथा 31 अगस्त तक लागू रहेगी। संशोधन के अलावा एक अगस्त से लागू अन्य प्रावधान पहले की भांति प्रभावी रहेंगे। एक अगस्त को जारी गाइडलाइन के अनुसार सुबह छह से रात 10 बजे तक दुकानें खोले जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन नई गाइडलाइन में अब दुकानें सुबह नौ से शाम सात बजे के बीच खोलने का निर्देश है।
घर के बाहर गाड़ी पार्क करने वालों को देना होगा शुल्क

लखनऊ. शहरों में घर के बाहर गाड़ी पार्क करने वालों को जल्द ही शुल्क देना पड़ सकता है। पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों को विधानसभा पर रखा गया। इसके आधार पर अब नगर विकास विभाग आगे की कार्यवाही शुरू करेगा। पंचम राज्य वित्त आयोग ने निकायों की आय बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। खासकर निकाय क्षेत्र में वाहन मालिकों द्वारा सड़क या किसी अन्य भू-भाग को स्थाई पार्किंग के रूप में प्रयोग किए जाने पर उपयोग कर लगाने का सुझाव दिया गया है। इससे निकायों के आय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक कार्यों से संबंधित पेशेवर व्यक्तियों पर प्रोफेशनल टैक्स लगाने पर भी विचार करने की बात कही गई है।
धारदार हथियार से युवक की हत्या

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। दरअसल, गांव की ही एक महिला से मृतक सुरेंद्र से डेढ़ वर्ष पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों की जाति अलग-अलग होने की वजह से परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। इस वजह से छह माह पहले सुरेंद्र और महिला दोनों गांव से भाग गए थे, इसके बाद परिजनों में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सुमेरी गांव में सुरेंद्र नाम के शख्स की बॉडी पड़ी हुई है।
तलाक लेकर शादी करने का युवती पर बनाया दबाव

प्रयागराज. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली युवती के साथ पढ़ने वाले युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। धूमनगंज की रहने वाली युवती ने अविरल कुमार वर्मा नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि कुछ माह पहले उसने आईएएस की तैयारी कराने वाली एक कोचिंग में दाखिला लिया था। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान उसका परिचय अविरल से हुआ। आरोप है कि नंबर मिलने के बाद अविरल उसे धमकी दे रहा है कि जहां उसने शादी की है उसे तलाक दे दे और उसकी बात मान ले। अगर उसने तलाक देकर शादी नहीं की तो उसकी हत्या कर देगा। इस धमकी के बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
लॉकडाउन में बेरोजगार हुआ परिवार, इलाज के अभाव में मासूम ने तोड़ा दम

आगरा. यूपी के आगरा जिले में लाकडाउन और अनलॉक के बीच एक परिवार की पांच साल की मासूम बेटी की इलाज के अभाव में मौत हो गई। आगरा के पप्पू सिंह अपने पैतृक मकान में पत्नी शीला देवी,15 साल की बेटी सोनिया,दस साल के बेटे पवन और पांच साल की मासूम बेटी सोनिया के साथ रहता था। परिवार की जिम्मेदारी पप्पू की पत्नी शीला मजदूरी करके निभा रही थी। मगर लाकडाउन के बाद मजदूरी मिलना बंद हो गया और परिवार की आर्थिक हालत बिगड़ने लगी। इस बीच पैसों के अभाव में सोनिया के बीमार होने पर परिवार उसका इलाज तो दूर उसे रोटी तक नहीं खिला पा रहा था, जिससे कि मौत हो गई।
भाई की हत्या के बाद युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

प्रयागराज. प्रयागराज में रविवार को सनसनीखेज वारदात हुई। धूमनगंज थाना क्षेत्र के पनतरवा गांव में रहने वाले छोटू का अपने बड़े भाई जितेंद्र से झगड़ा हो गया था। इस बीच उसने जितेंद्र पर वजनदार चीज से हमला किया जिससे कि उसकी मौत हो गई। भाई की मौत के बाद छोटू ने खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। दोनों भाई मजदूर थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्‍जे में ले लिया है। वहीं एसपी समेत अन्‍य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस हर पहलू को लेकर पड़ताल कर रही है।
कोरोना संक्रमितों के लिए तैयार किए गए 930 बेड

अमेठी. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लगातार प्रशासन जी तोड़ मेहनत कर रहा है। इसके बाद भी संक्रमण का दायरा दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में 930 बेड की व्यवस्था की है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिले में एल-1 अस्पताल के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर में 30 आइसोलेशन बेड, जिला संयुक्त चिकित्सालय में एल-1 अटैच्ड कोविड केयर सेंटर 220 बेड तैयार किया गया है। वहीं जिला अस्पताल में ही 100 बेड का एल 2 कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। जिसमें 10 वेंटिलेटर भी हैं। 200 बेड का एल-3 हॉस्पिटल रास्तामऊ तिलोई में बनाया गया है और 200 बेड का एल-अटैच्ड कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। 95 ट्रेंड मेडिकल व पैरामेडिकल के लिए आपातकाल में प्रयोग के लिए सात निजी अस्पतालों में 300 बेड चिन्हित किए गए हैं।
100 युवाओं को इस्कॉन देगा एक-एक लाख का इनाम

कानपुर. युवाओं को मानसिक तनाव और परिवारों को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए इस्कॉन मंदिर और इवॉल्व एनजीओ द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन करने जा रहा है। इसमें सफल होने वाले सौ प्रतिभागियों को एक लाख रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे। इस्काॅन मंदिर के कुर्मावतार दास ने बताया कि लॉकडाउन में घरेलू हिंसा और छात्र-छात्राओं के जीवन में शिक्षा और कॅरियर को लेकर तनाव काफी हद तक बढ़ गया है। इन स्थितियों को देखते हुए वैल्यू ऑफ लाइफ टैलेंट एग्जामिनेशनल द्वारा उन्हें नैतिक शिक्षा का मोल समझाया जाएगा।
दिल्ली में आतंकी पकड़े जाने पर अमेठी में हाई अलर्ट

अमेठी. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ओर से धौला कुंआ स्थित करोलबाग से आईएसआईएस का आतंकवादी गिरफ्तार होने तथा उससे यूपी में बम धमाका करने की जानकारी मिलने के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। डीजीपी के निर्देश पर एसपी ने जिले की पुलिस को अलर्ट करते हुए जेड स्कीम के तहत चेकिंग अभियान शुरू करा दिया है।जिले के सभी 42 पुलिस बैरियर सक्रिय करते हुए होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से शुक्रवार को पकड़े गए आईएसआईएस के आतंकवादी अबु यूसुफ से की गई शुरूआती पूछताछ में राम मंदिर निर्माण को लेकर यूपी में बम धमाका करने का सुराग मिलते ही उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो