script

UP Top Ten News: ट्रेन और बोगियों के रंग और डिजाइन में होगा बदलाव, अब इस तरह दिखेंगी ट्रेन

locationलखनऊPublished: Sep 12, 2020 01:50:43 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

रेलवे ट्रेनों की बोगियों में बदलाव करने जा रही है। अब बोगियां अब अंदर से आरामदेय तो होंगी ही, आंखों को सुकून भी देंगी। रेलवे ने बोगियों के अंदर के यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही रंगों में भी बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है।

UP Top Ten News: ट्रेन और बोगियों के रंग और डिजाइन में होगा बदलाव, अब इस तरह दिखेंगी ट्रेन

UP Top Ten News: ट्रेन और बोगियों के रंग और डिजाइन में होगा बदलाव, अब इस तरह दिखेंगी ट्रेन

ट्रेन और बोगियों के रंग व डिजाइन में बदलाव

लखनऊ. रेलवे ट्रेनों की बोगियों में बदलाव करने जा रही है। अब बोगियां अब अंदर से आरामदेय तो होंगी ही, आंखों को सुकून भी देंगी। रेलवे ने बोगियों के अंदर के यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही रंगों में भी बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ औपचारिकताओं के बाद जल्द ही अंदरूनी दीवारें समुद्री हरे रंग में दिखाई देंगी। डॉक्टरों का कहना है कि हरा रंग आंखों को सुहाता है। वर्कशॉप में काम कर रहे फर्म ने रंगों को प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है। जल्द ही इस प्रोटोटाइप को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। मंजूरी मिलते ही रंगों को बदलने का काम दूसरी बोगियों में भी शुरू कर दिया जाएगा।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में पीछे से घुसी बस

कन्नौज. उत्तर प्रदेश में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दो लोगों को जान गवानी पड़ी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह स्लीपर बस ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में बस के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। बस में 70 सवारियां थीं, जिसमें आगे बैठे 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कन्नौज जिले के तालग्राम थाना के पास हुआ। आगरा से लखनऊ की तरफ जी रही तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना जोरदार था कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
मनरेगा से खोदे 87 तालाबों की होगी जीओ टैगिंग

आगरा. मनरेगा के तहत जनपद में खोदे गए 87 तालाबों की जीओ टैग सहित फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रीचार्ज के 457 कार्यों के अलावा नाले, ड्रेन सफाई के 1309 कार्य हुए हैं। 1242 सॉकपिट बनाए गए हैं। उनकी मॉनीटिरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला भूगर्भ जल प्रबंधन की बैठक में समीक्षा करते हुए डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह ने कहा कि गतवर्ष जल संरक्षण के लिए काफी अच्छा कार्य हुआ है। इस बार भी और अच्छा कार्य करें। नए तालाबों का निर्माण, तालाबों का सुदृढ़ीकरण, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रीचार्ज, नाले ड्रेन की सफाई, सॉकपिट का कार्य, पौधरोपण, चेकडेम, इंडिया मार्क-2 हैंडपंप स्थापना आदि कार्यों के लक्ष्यों को विकास खंडवार बांट कर योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाए।
यूपी एग्रीकल्चर सर्विस में बीएचयू कृषि के तीन पूर्व विद्यार्थी चयनित

वाराणसी. कृषि विज्ञान संस्थान के डीन प्रोफेसर एपी सिंह ने कृषि विज्ञान संस्थान बीएससी एग्रीकल्चर के बैच 2014- 18 बैच के पूर्व छात्रा अंकिता यादव, छात्र सचिन कुमार मिश्रा और छात्रा प्राची पांडे को शुभकामनाएं व बधाई संदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के एग्रीकल्चर सर्विस ग्रुप बी सर्विस में इन तीनों पूर्व छात्र छात्रों का चयन हुआ है। कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर रमेश चंद्र ने भी इन विद्यार्थियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, ग्रामीणों ने जाम किया बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग

उन्नाव. फतेहपुर चौरासी थाना अंतर्गत बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग स्थित नागेश्वर मंदिर के पास नासिरपुर गांव के सामने एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। मियागंज निवासी शमसुद्दीन का 35 वर्षीय शनिवार सुबह घर से तकिया गांव स्थित ईंट भट्ठे पर जा रहा था। अभी वह बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर नासिरपुर गांव के पास ही पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। इससे वह ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्वजन पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने बीच रोड पर वाहन खड़े कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे एसओ फतेहपुर चौरासी सुरेश पटेल ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। अभी वहां पर जाम लगा हुआ है।
रस्सी से बांधकर ग्रामीण सड़कों पर घसीटते रहे मगरमच्छ

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ के साथ बर्बरता दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दरअसल, खीरी जिले में एक तालाब में मगरमच्छ के निकलने से ग्रामीणों में हलचल मच गई। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर पहले तालाब में लटकाकर इधर उधर खींचते रहे। इसके बाद उसे गांव की सड़कों पर घसीटकर घुमाते रहे। तालाब से मगरमच्छ के निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम के द्वारा ग्रामीणों का मान-मनौव्वल करने के बाद वे मगरमच्छ को वन विभाग की टीम को सौंपने को तैयार हो गए। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर सुरक्षित घाघरा नदी में छोड़ दिया।
गोरखपुर से 1673 यात्रियों को लेकर यशवंतपुर के लिए रवाना हुई पहली नई स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर. गोरखपुर-यशवंतपुर पहली नई स्पेशल ट्रेन शनिवार को पूरी तरह पैक होकर 1673 यात्रियों को लेकर रवाना हो गई। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन से सुबह 6.35 बजे रवाना हुई। जिसमें वातानुकूलित कोचों में 341, शयनयान श्रेणी में 882 तथा जनरल टूएस में 450 यात्री बैठे। ट्रेन में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही बैठाए गए। वेटिंग टिकट वाले यात्री भी स्टेशन पहुंच गए थे लेकिन टिकट परीक्षकों ने उन्हें वापस कर दिया। प्लेटफार्म पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग हुई। हाथ भी सैनिटाइज कराया गया। सभी यात्री फेसमास्क पहने थे। अधिकतर यात्रियों ने अपने बर्थ को खुद सैनिटाइज किया। गोरखपुर-यशवंतपुर के अलावा गोरखपुर से चौरीचौरा और हमसफर एक्सप्रेस भी नई स्पेशल के रूप में चलाई जाएंगी। कृषक और अवध-असम गोरखपुर के रास्ते होकर चलेंगी। गोरखपुर से पांच स्पेशल ट्रेनें पहली जून से ही चल रही हैं।
गोंडा में दो सगी बहनों के साथ रेप

गोंडा. गोंडा में दो मासूम बच्चियों के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया और फरार हो गया। बच्चियों की उम्र छह और सात साल है और दोनों सगी बहनें हैं। सीओ ने बताया, मुकदमा समुचित धाराओं में दर्ज कर लिया गया है और दोनों बच्चियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। यह घटना जिले के उमरीबेगमगंज थाने की है। दोनों मासूम बच्चियां गांव के बाहर खेलने गई थीं। तभी गांव के ही एक युवक ने दोनों को जबरदस्ती पकड़ लिया और बारी- बारी से दोनों के साथ दुष्कर्म किया। दोनों मासूम रोते हुए घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी बात बताई। पुलिस ने पीड़ित बच्चियों के परिजनों की तहरीर पर दुष्कर्म और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी के तलाश में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी तरबगंज का कहना है कि दोनों बच्चियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
लखनऊ नगर निगम टैक्स भुगतान के लिए लॉन्च करेगा पोर्टल

लखनऊ. लखनऊ नगर निगम ऑनलाइन सेल्फ एसेसमेंट प्रॉपर्टी टैक्स सर्विस की शुरूआत 20 सितंबर से कर रहा है। इसमें संपत्ति के मालिकों को अपनी संपत्तियों का विवरण देना होगा, जिसमें हाउस टैक्स, कमर्शियल टैक्स, प्रॉपर्टी का एरिया, पूर्व के कर भुगतान के रिकॉर्डों को लखनऊ नगर निगम को सौंपना होगा। लखनऊ नगर निगम के आयुक्त अजय द्विवेदी का कहना है कि, “यह एक ब्रॉड प्लान है, जिसके तहत हम लोग सभी प्रॉपर्टियों का जीआईएस सर्वे करा रहे हैं, जो कि एक टेक्नोलॉजी बेस्ड सर्वे है। इसके चलते हम लोगों ने एक ऑनलाइन पोर्टल स्थापित किया है। ऑनलाइन पोर्टल में जो भी हाउसहोल्ड हैं, वह अपना सेल्फ एसेसमेंट टैक्स जमा कर सकते हैं। इस पोर्टल पर सारे टैक्स से संबंधित गाइडलाइन और टैक्स कैलकुलेशन फॉर्मूले उपलब्ध होंगे, जिसके जरिए अपना सेल्फ एसेसमेंट टैक्स अपलोड कर सकते हैं। एक बार अपना टैक्स अपलोड करने पर जो हमारे रेवेन्यू इंस्पेक्टर हैं और टैक्स सुपरिटेंडेंट हैं, वह अपलोड किए गए टैक्स की वैल्यू को वेरीफाइड करेंगे। वेरीफाइड हो जाने पर वह व्यक्ति अपना टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।”
वन विभाग की टीम ने मारा छापा, बरामद हुई सैकड़ों लकड़ियों की बोटी

श्रावस्ती. श्रावस्ती जिले के सिरसिया इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वन विभाग, एसएसबी और पुलिस की टीम ने एक घर पर छापा मारा। इस छापेमारी में सोहेलवा जंगल से लाई गई शीशम, सागौन और खैर की लकड़ियों के सैकड़ों बोटे बरामद हुए हैं। जिस घर मे छापेमारी की गई है उसका मुखिया फरार चल रहा है। दरअसल, सिरसिया क्षेत्र निवासी दद्दन खां के घर पर बलरामपुर की वन विभाग टीम और जिले की एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान दद्दन खां के घर से बेशकीमती शीशम, सागौन, खैर की लकड़ियों के सैकड़ों बोटे बरामद हुए। वन विभाग की टीम ने बरामद सभी बेशकीमती लकड़ियों के बोटों को हिरासत में लिया। साथ ही वन टीम ने घर के मुखिया के फरार हो जाने के कारण एक शख्स को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में पूर्वी सोहेलवा रेंज डीएफओ रजनी कांत मित्तल ने कहा कि सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च वारंट के साथ एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की गई। दद्दन खां के घर से सैकड़ों की संख्या में बेशकीमती लकड़ियों के बोटे बरामद हुए हैं। जिनमे शीशम, सागौन और खैर की लकड़ियों के बोटे शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो