scriptUP Top Ten News: यूपी के इस शहर में 12 अक्टूबर से खुल सकते हैं स्कूल, विद्यालयों ने की तैयारी | uttar pradesh top ten news | Patrika News

UP Top Ten News: यूपी के इस शहर में 12 अक्टूबर से खुल सकते हैं स्कूल, विद्यालयों ने की तैयारी

locationलखनऊPublished: Sep 25, 2020 02:38:31 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

कोरोना संकट के बीच निजी विद्यालय 12 अक्टूबर से स्कूल खोलने की कवायद में जुट गए हैं। बच्चों को सुरक्षित स्कूल बुलाने और फिर उन्हें घर भेजने के लिए निजी विद्यालयों ने शिफ्टवार तैयारी की है।

UP Top Ten News: यूपी के इस शहर में 12 अक्टूबर से खुल सकते हैं स्कूल, विद्यालयों ने की तैयारी

UP Top Ten News: यूपी के इस शहर में 12 अक्टूबर से खुल सकते हैं स्कूल, विद्यालयों ने की तैयारी

गोरखपुर में 12 अक्टूबर से खुल सकते हैं स्कूल

गोरखपुर. कोरोना संकट के बीच निजी विद्यालय 12 अक्टूबर से स्कूल खोलने की कवायद में जुट गए हैं। बच्चों को सुरक्षित स्कूल बुलाने और फिर उन्हें घर भेजने के लिए निजी विद्यालयों ने शिफ्टवार तैयारी की है। कोविड-19 गाइड लाइन के तहत अपनी तैयारी से संबंधित विवरण स्कूल एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को भेजा है। एसोसिएशन द्वारा भेजे गए विवरण में स्कूल में बैठने के इंतजाम, बच्चों को स्कूल आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्ते तथा पढ़ाई के लिए नौंवी व ग्यारहवीं को एक साथ तथा दसवीं व बारहवीं के छात्रों को एक साथ स्कूल बुलाना शामिल है।
लखनऊ से दुबई और अबूधाबी के बीच अगले महीने से चलेगी फ्लाइट

लखनऊ. सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया की सब्सिडियरी एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस अगले महीने लखनऊ से दुबई और अबू धाबी के लिए नई फ्लाइट चलाने जा रही है। पैसेंजर्स फ्लाइट की बुकिंग करा सकते हैं। एयरलाइंस ने इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया है। एयरलाइंस ने कहा है कि टिकट बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट, कॉल सेंटर, सिटी ऑफिस या ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट के जरिये करा सकते हैं। लखनऊ से दुबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट अक्टूबर महीने की 3, 5, 10, 12, 17, 19 और 24 तारीख को जाएगी। वहीं, लखनऊ से अबूधाबी के लिए यह फ्लाइट अगले महीने की 5, 12 और 19 तारीख को जाएगी।
लखनऊ-अयोध्या हाईवे में खड़े ट्रक से भिड़ी डीसीएम

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के लखनऊ-अयोध्या हाई वे पर दिलोना मोड़ के पास गुरुवार देर रात एक डीसीएम पहले से खड़े ट्रक में भिड़ गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। डीसीएम में लदे बारह मवेशियों की भी मौत हुई है। गुरुवार की रात करीब एक बजे हाईवे पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के दिलौना मोड़ के पास डीसीएम पहले से खड़े ट्रक में टकरा गई। डीसीएम में चार लोग अगले हिस्से और दो लोग ऊपर बैठे थे। इनके अलावा आठ भैंस, एक गाय और नौ बछड़े भी लदे थे। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने क्रेन से वाहन को सीधा करवाकर मृतक और घायलों को बाहर निकलवाकर बनीकोडर भेजवाया। इसमें उन्नाव जिले के बांगरमऊ निवासी वाहन चालक 42 वर्षीय असलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरदोई के काशीपुर से एक और उन्नाव से दो लोग घायल हो गए।
युवक की हत्या कर शव को पहनाए महिलाओं के कपड़े

वाराणसी. बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में शुक्रवार सुबह एक 30 वर्षीय युवक की पेड़ से लटकता हआ शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह मार्निंग वाक करने निकले लोगों ने पेड़ से शव को लटकता देखकर उसकी शिनाख्‍त करने की कोशिश की। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया।घटनास्थल पर बड़ागांव पुलिस ने पहुच कर जांच पड़ताल शुरु की तो प्रा‍थमिक वजह किसी से रंजिश ही समझ में आई है। इस मामले में हरहुआं पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि मृत युवक वाजिदपुर के पूर्व प्रधान पप्पू राम का पुत्र दिनेश राम है। प्रथम दृष्टया संभावना है कि युवक की हत्या की गई है और उसके बाद शव को यहां लाकर पेड़ से लटका दिया गया है।
अक्टूबर से लखनऊ-फैजाबाद के लिए ट्रेन

लखनऊ. भारतीय रेल अगले महीने से शुरू होने वाले नवरात्र और उसके बाद दिवाली व छठ पूजा के लिए रेलवे 100 नई ट्रेन चलेगा। अक्टूबर और नवंबर की संभावित यात्रा को देखते हुए व्यस्ततम रूटों पर लगभग 100 नई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इनमें अधिकांश गैर वातानुकूलित श्रेणी (सभी दर्जे) की होगी, जो त्योहारी सीजन में आम आदमी की यात्रा में मददगार होंगी। इसी क्रम में लोगों की सुविधा के लिए प्रयागराज-लखनऊ और प्रयागराज-फैजाबाद रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। प्रयागराज-लखनऊ खंड में गंगा गोमती या इंटर सिटी स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है, जबकि फैजाबाद के लिए सरयू एक्सप्रेस चलाने पर विचार हो रहा है।
प्राइवेट आईटीआई खुलवाने के नाम पर 75 लाख की ठगी

जालौन. जालौन जिले में प्राइवेट आईटीआई खुलवाने के नाम पर 75 लाख रुपये की ठगी और रुपये वापस मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरयाना निवासी अरुण कुमार वर्मा का आरोप है कि प्राइवेट आईटीआई खोलने के लिए औरैया के एक कालेज संचालक से साझेदारी की थी। मान्यता दिलाने के नाम पर संचालक ने उससे 25 लाख रुपये ले लिए। संचालक व उनके करीबी लोगों ने उससे लगभग 75 लाख रुपये धोखाधड़ी कर हड़प लिए। धोखाधड़ी की जानकारी पर उन्होंने संचालक से रुपये वापस मांगे तो संचालक और उसके साथियों ने उसे धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
40 हजार की नौकरी का दिया झांसा, विदेश जाने पर मिले सिर्फ 20 हजार

वाराणसी. लोहता थाना क्षेत्र के कोरौता निवासी चंद्रकेश सेठ ने साल 2018 में शिवपुर थाना क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी निवासी जमशेर नामक व्यक्ति से मुलाकात की थी। जमशेर ने मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके समेत कई युवकों से एक लाख रुपए लिये थे। वादा किया था कि मलेशिया में 40 हजार रुपए प्रति माह दिलाएगा। साथ में रहना व खाना मुफ्त होगा। चंद्रकेश सेठ के साथ दर्जनभर अन्य लड़कों को लेकर दिसंबर 2018 में जमशेर मलेशिया गया। मलेशिया जाने के बाद 20 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी मिली। रहने व खाने की सुविधा नहीं मिली। परेशान होकर जब चंद्रकेश ने जब अपने पैसे वापस मांगे, तो उसे धमकी मिलने लगी। पीड़ित ने विदेश मंत्रालय व मानवाधिकार आयोग में शिकायत की। अब विदेश मंत्रालय की ओर से पत्र के जरिये मिले निर्देश पर शिवपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
छह महीने बाद स्कूल पहुंचे कुछ बच्चे, बाकी में पसरा सन्नाटा

प्रयागराज. कोरोना के कारण बंद चल रहे स्कूल छह महीने बाद आंशिक रूप से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए खोल दिए गए। पहले दिन यूपी बोर्ड के इक्का-दुक्का स्कूलों में ही बच्चे पहुंचे। अधिकतर स्कूलों में सन्नाटा पसरा रहा। सीबीएसई और सीआईएससीई के स्कूल अक्तूबर की शुरुआत में बच्चों को स्कूल आने की अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं। प्रयागराज के शिवचरणदास कन्हैयालाल इंटर कॉलेज में 2021 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र तथा अभिभावक परीक्षा तथा पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी लेने के लिए पहुंचे।
मकान गिरने से वृद्ध की मौत

अमेठी. अमेठी में बारिश के कारण कच्चा मकान ढहने से 55 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। दरअसल, विकासखंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत सरवर निवासी बद्री प्रसाद खाना खाकर घर की एक कोठरी के बरामदे के नीचे आराम कर रहा था। तभी अचानक छत भरभरा कर गिरने लगी। इस तरह से उसका पूरा मकान ढह गया। मकान ढहने के कारण बद्री प्रसाद उसमें फंस गया। आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। साथ ही मलबे में दबकर एक बछड़े की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अमर दुबे की पत्नी खुशी के खिलाफ बढ़ी धाराएं, रहना होगा और दिन जेल में

कानपुर. कानपर एनकाउंर के बाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे की पत्नी खुशी को अभी और दिन जेल में गुजारने होंगे। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसे किशोर न्याय बोर्ड माती में पेश किया गया है। पुलिस ने उस पर आठ नई धाराएं लगाई हैं। साथ ही न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है। खुशी के खिलाफ अब कुल 17 धाराएं लगा दी गई हैं। नई धाराओं में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व हत्यायुक्त डकैती समेत कई संगीन आरोप शामिल हैं। पहले लगी डकैती की धारा को हटा दिया गया है। खुशी के पिता ने बेटी पर लगी इन धाराओं पर आपत्ति जताई है। किशोर न्याय बोर्ड को उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उन्होंने पुलिस द्वारा जिन धाराओं में रिमांड मांगी गई है, उनका कोई साक्ष्य न होने का दावा किया है। उन्होंने खुशी को अमर दुबे की पत्नी लिखकर संबोधित करने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि यह किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन हैं। बोर्ड ने इस पर विवेचक को तीन दिनों में बिंदु़वार रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो