scriptUP Top Ten News: बदल गया वाराणसी की सड़कों का नाम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राजनेताओं और शहीदों के नाम पर हुआ नामांकरण | uttar pradesh top ten news | Patrika News

UP Top Ten News: बदल गया वाराणसी की सड़कों का नाम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राजनेताओं और शहीदों के नाम पर हुआ नामांकरण

locationलखनऊPublished: Nov 11, 2020 03:22:29 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

धानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की संसदीय सीट वाराणसी में की तीन सड़कों का नाम बदल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राजनेताओं और अमर शहीदों के नाम पर जनपद वाराणसी के तीन मार्गों का नामकरण करने का निर्णय लिया है।

UP Top Ten News: बदल गया वाराणसी की सड़कों का नाम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राजनेताओं और शहीदों के नाम पर हुआ नामांकरण

UP Top Ten News: बदल गया वाराणसी की सड़कों का नाम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राजनेताओं और शहीदों के नाम पर हुआ नामांकरण

योगी सरकार ने बदला वाराणसी की तीन सड़कों का नाम

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की संसदीय सीट वाराणसी में की तीन सड़कों का नाम बदल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राजनेताओं और अमर शहीदों के नाम पर जनपद वाराणसी के तीन मार्गों का नामकरण करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर मोहनसराय-अदलपुर मार्ग का नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल मार्ग’ किया गया है। जबकि मोहनसराय अकेलवां लहरतारा वाया गंगापुर मार्ग का नाम ‘राजनारायण सिंह मार्ग’ होगा। इसी तरह, खनांव टिकरी मार्ग से कुरहुआ, काशीपुर होते हुए तारापुर मार्ग का नाम ‘शहीद सार्जेंट विशाल कुमार पांडेय मार्ग रखा गया है।
फ्लिपकार्ट खोलेगा लखनऊ में पहला किराना गोदाम

लखनऊ. फ्लिपकार्ट ने लखनऊ में अपना पहला किराना गोदाम खोलने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इससे 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। साथ ही कंपनी के आपूर्ति श्रृंखला बनाने के चलते कई हजार अप्रत्यक्ष रोजगार भी सृजित होंगे। यह गोदाम 50,000 वर्गफुट में फैला है। यह सुविधा कंपनी को लखनऊ, कानपुर और इलाहाबाद में किराना सामानों की डिलीवरी करने में सक्षम बनाएगी। इसके अलावा कंपनी स्थानीय ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों, स्टाफिंग वेंडरों, सुरक्षा एजेंसियों, प्रशासनिक एवं साफ-सफाई एजेंसियों और उपभोग करने वाले आपूर्तिकर्ताओं के साथ ही काम करेगी।
पानी की टंकी की सीढ़ियों पर लगेगा ताला

लखनऊ. हरदोई अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह द्वारा सपरिवार 66 घंटों तक पानी की टंकी पर चढ़े रहने के विवाद को उत्तर प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। शासन ने निर्णय लिया है कि पानी की टंकियों की सीढ़ियों पर ताला लगा दिया जाए, जिससे कि कोई उस पर चढ़कर आत्महत्या या प्रदर्शन न कर पाए। साथ ही अनुपयोगी टंकियों को गिरा दिए जाने का भी निर्देश है। इस संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से सभी जिलधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि समय-समय पर कुछ व्यक्तियों द्वारा पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया जाता है। यह जन सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। सभी पानी की टंकियों की सीढ़ी और परिसर को ताला लगाकर बंद रखा जाए।
आगरा कानपुर हाईवे पर हादसा, बाइक सवार दो की मौत

आगरा. टूंडला में बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आगरा-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए युवकों के शवों की पहचान नहीं हो सकी जिस कारण पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया। हालांकि मृतकों के पास से मोबाइल फोन मिलने पर उनकी पहचान करने व परिजनों को सूचित करने का प्रयास किया गया। आगरा से फिरोजाबाद की तरफ आ रहे बाइक सवार युवकों को हाईवे स्थित संगम मैरिज होम के निकट पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी चालक हादसे के बाद में गाड़ी लेकर फरार हो गया। मौके पर इंस्पेक्टर पहुंचे, बाइक पर कोई नम्बर नहीं था और युवकों के पास भी पहचान का कोई सामान नहीं मिला। दोनों युवक के सिर कुचल गए थे। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने शव हटवाने के बाद रास्ता साफ करवाया।
ग्रामीण से नगरीय क्षेत्र में होंगे प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के तबादले

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जल्द ही बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों के शिक्षकों के तबादले ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में हो सकेंगे। इसके लिए सरकार परिषदीय शिक्षकों के जिला संवर्ग में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विभाजन को खत्म करने पर विचार कर रही है। कई व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए सरकार यह कदम उठाने के बारे में मंथन कर रही है। उत्तर प्रदेश में तकरीबन 1.59 लाख परिषदीय स्कूल हैं, जिनमें से 4583 विद्यालय नगरीय क्षेत्रों में हैं। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के पद जिला संवर्गीय है, लेकिन जिले के अंदर भी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के बीच विभाजन है। ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का नगरीय क्षेत्र में तबादला नहीं हो सकता है। वहीं नगरीय इलाके के अध्यापकों का ट्रांसफर ग्रामीण क्षेत्र में नहीं हो सकता है। इन कठिनाइयों को दूर करने के लिए जल्द ही परिषदीय शिक्षकों के संवर्ग में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के विभाजन को खत्म किया जाएगा।
रिफाइंड आयल की 18 हजार लीटर सीज, नेपाल से लखनऊ होती थी आपूर्ति

लखनऊ. नेपाल से अवैध तरीके से रिफाइंड सोयाबीन ऑइल मंगवाने के बाद नाम बदलकर बेचने का खुलासा हुआ है। एफएसडी की टीम ने डालीगंज स्थित बालाजी ऑइल के गोदाम से 18 हजार लीटर और फैजाबाद रोड स्थित महेश भंडार से 973 लीटर रिफाइंड सोयाबीन ऑइल जब्त किया है। दिवाली के मौके पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एफएसडीए की टीमों ने फैजाबाद रोड के लक्ष्मणपुरी स्थित महेश भंडार पर सोमवार रात छापा मारकर रिफाइंड सोयाबीन ऑइल जब्त किया था। छानबीन में पता चला कि बरामद ऑइल डालीगंज के पतौरा स्थित बालाजी ऑइल से लिया गया था। एफएसडीए के डीओ डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार जानकारी के बाद बालाजी ऑइल के गोदाम पर छापा मारा गया। छानबीन में पता चला कि नेपाल से रिफाइंड ऑइल मंगवाने के बाद टिन व पैकेट में भरकर बालाजी कंपनी का लेबल लगाकर बेचा जा रहा था।
सेना में भर्ती के नाम पर ठगी, 6 गिरफ्तार

फर्रुखाबाद. सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी व फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के छह सदस्यों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। भूतपूर्व सैनिक (पूर्व सभासद) फरार हो गया जबकि उसका साथी रिटायर्ड सैनिक पकड़ा गया है। इनसे एक लैपटॉप, सात मोबाइल, फर्जी नियुक्ति पत्र, प्रवेश पत्र के अलावा कार व 13 हजार रुपये नगदी बरामद हुई है। फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला सिविल लाइन तिराहा तिर्वा कोठी निवासी जंडेल सिंह ने कोतवाली में 9 नवंबर को पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा थी कि कार से आए इन लोगों ने अपने को सेना भर्ती बोर्ड का आफीसर बताया। एक युवक से सेना में भर्ती कराने के नाम पर आठ लाख रुपये मांग रहे थे। साथ ही फर्जी दस्तावेज तैयार करने के नाम पर आरोपियों ने कई लोगों से दस-दस हजार रुपये भी जमा करवा लिए।
खिलाड़ियों को दिवाली तोहफा, रेलवे बनवाएगा आधुनिक हॉकी ग्राउंड

गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्वांचल के हाकी खिलाड़ी अब सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में फुटबाल और हैंडबाल खिलाडिय़ों के साथ ही स्टेडियम के एक हिस्से अभ्यास नहीं करेंगे। उनका भी नया अति आधुनिक एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड होगा। इस दीपावली पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) हाकी खिलाडिय़ों को नए ग्राउंड की सौगात देने जा रहा है। नया हाकी ग्राउंड सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के पूर्वी पवेलियन के पीछे तैयार होगा। नरसा के पदाधिकारियों की देखरेख में ग्राउंड का निर्माण शुरू हो गया है। यह अंतरराष्ट्रीय मानक के आधार पर तैयार होगा। इसके बनने के बाद खिलाड़ी स्वतंत्र रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
धूल नियंत्रित न करने पर तीन विभाग पर 32-32 लाख रुपये का जुर्माना

आगरा. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने आगरा के जल निगम, आगरा स्मार्ट सिटी और आगरा विकास प्राधिकरण पर 32-32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। तीनों ने नोटिस के बाद भी धूल नियंत्रण नहीं किया। इनसे अगस्त से लेकर अब तक 82 दिनों की पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में कुल मिलाकर 96 लाख रुपये वसूले जाएंगे। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी भुवन प्रकाश यादव ने बताया कि जल निगम, स्मार्ट सिटी और एडीए को लगातार धूल नियंत्रण के लिए नोटिस भेज रहे थे। हर बार के निरीक्षण में धूल के गुबार उड़ते मिले। नोटिस के बाद पर्यावरण क्षतिपूर्ति के लिए तीनों विभागों को अगस्त से लेकर अब तक का जुर्माना भरना होगा। इसका पत्र लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेज दिया है। इससे पहले आगरा स्मार्ट सिटी के काम के दौरान धूल नियंत्रण के उपाय न मिलने पर नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे आगरा स्मार्ट सिटी के ठेकेदारों पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगा चुके हैं।
महिला से किया बलात्कार, तांत्रिक को मिली उम्रकैद की सजा

ललितपुर. जिले की एक अदालत ने ढाई साल पुराने मामले में एक तांत्रिक को झाड़-फूंक के बहाने एक दलित महिला से बलात्कार पर उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। सहायक लोक अभियोजक (एडीजीसी) लखनलाल ने कहा, “अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एससी-एसटी) के न्यायाधीश जगदीश कुमार की अदालत ने झाड़-फूंक करने के बहाने एक दलित महिला से बलात्कार करने के मामले में दोषी पाए गए तालबेहट थाना क्षेत्र के तांत्रिक राहुल प्रजापति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।” एडीजीसी ने बताया कि सात जून 2018 की रात महिला का बलात्कार किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो