scriptQuick Read: पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने लगाई आग, पड़ोसियों ने बताया मानसिक रूप से परेशान | uttar pradesh top ten news | Patrika News

Quick Read: पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने लगाई आग, पड़ोसियों ने बताया मानसिक रूप से परेशान

locationलखनऊPublished: Feb 03, 2021 05:12:30 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

लखनऊ के नवीन गल्ला मंडी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक ने खुद को कमरे के भीतर बंद कर आग लगाने का प्रयास किया

Quick Read: पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने लगाई आग, पड़ोसियों ने बताया मानसिक रूप से परेशान

Quick Read: पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने लगाई आग, पड़ोसियों ने बताया मानसिक रूप से परेशान

पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने लगाई आग

लखनऊ. लखनऊ के नवीन गल्ला मंडी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक ने खुद को कमरे के भीतर बंद कर आग लगाने का प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, आलोक नगर निवासी 35 वर्षीय जगत कुमार जायसवाल ने खुद को घर के कमरे में बंद कर लिया था। कमरे के भीतर ही पड़े कम्बल में उसने आग लगा दी। दरअसल, वह पत्नी के मायके चले जाने से परेशान था। पुलिस ने बताया कि जगत कुमार का आए दिन नशे की हालत में पत्नी से झगड़ा और मारपीट किया करता था। पति की मारपीट से परेशान पत्नी घर छोड़ कर मायके चली गई। जिसके बाद नशे की हालत में आकर जगत कुमार ने खुद को कमरे में बंद कर के कमरे के भीतर रखे कम्बल में आग लगा दी। पूछताछ में पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि युवक काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान भी था।
बेकाबू क्रेन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन की मौत

लखनऊ. बंथरा के बनी मोड़ पर तेज रफ्तार क्रेन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक बंथरा जितेंद्र सिंह के मुताबिक, उन्नाव निवासी प्रेमा अपनी पोती सोनाली व गांव के एक युवक अमन को लेकर बंथरा के बनी गांव आई थी। तीनों एक ही बाइक से उन्नाव जा रहे थे। बाइक सवार तीनों बनी गांव के पास सड़क पार करने के लिए कानपुर रोड पर बने डिवाइडर के पास खड़े थे। इसी बीच कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार क्रेन को ओवरटेक करने के बाद एक कार अचानक सामने आ गई। क्रेन चालक कार को बचाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान एक बछड़ा आ गया जिससे क्रेन चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। बछड़े को टक्कर मारते हुए रोड पार करने के लिए खड़े बाइक सवार अमन, सोनाली और प्रेमा को कुचल दिया। हादसे में तीनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। के पर पहुंची पुलिस ने उन्नाव निवासी क्रेन चालक रामचरण को गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी को पीड़ित करने पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

गोरखपुर. जिले के शाहपुर इलाके की महिला ने पति पर दहेज के लिए उत्पीड़न और बेटी की शादी के लिए खरीदे गए गहने चुराने का आरोप लगाया है। शाहपुर क्षेत्र के सुंदरनगर कालोनी, पादरी बाजार निवासी सरिता देवी ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर पति पर आरोप लगाया है। अदालत में उनका पक्ष रखते हुए अधिवक्ता अमित शुक्ल ने कहा कि सरिता की चार बेटियां व एक बेटा है। उनके पति द्वारिका चौहान प्रापर्टी का काम करने के साथ ही टेंपो भी चलाते हैं। आरोप है कि पत्नी व बच्‍चों को जीवन यापन के लिए वह खर्च नहीं देते हैं। सरिता ने बेटी की शादी के लिए सोने के गहने व नकदी एकत्र कर रखा था। उनका आरोप है कि उनके पति 10 अक्टूबर, 2020 को गहने व नकदी चुरा ले गए। उनकी गुहार पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवम कुमार ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
उपचार के दौरान मरीज की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

गोरखपुर. बड़हलगंज उपनगर के बाइपास रोड स्थित नर्सिंग होम में उपचार के दौरान युवक की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। गगहा क्षेत्र के पालीपार निवासी बुद्धिराम के पुत्र सुनील कुमार मजदूरी करते थे। उन्हें जर्जर मकान ध्वस्त करने का काम मिला था। 16 जनवरी को दीवार तोडने के दौरान मलबे से दबकर वह घायल हो गए थे। ड़हलगंज के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने पैर की हड्डी टूट जाने की बात कहकर प्लास्टर लगा दिया। 15 दिन बाद उन्हें दोबारा दिखाने की बात कहकर घर भेज दिया गया। एक फरवरी को सुनील को परिवार वाले दोबारा अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने आपरेशन की जरूरत बताई। दूसरे दिन आपरेशन के दौरान सुनील के जोर से चिल्लाने पर परिवार वालों ने कारण पूछा, तो उन्हें कुछ नहीं बताया गया। कुछ देर बाद डाक्टरों ने सुनील को गोरखपुर रेफर कर दिया। एंबुलेंस में ले जाते समय बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
व्यापारी से विवाद के बाद किसान ने खुद को पेट्रोल डालकर लगाई आग

लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में व्यापारी से विवाद के बाद एक किसान ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जिले के हिदायतनगर में रहने वाले मो. वसीम (47) ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पहले विक्की अजमानी से एक पुराना ट्रैक्टर 3.75 लाख में खरीदा था। वसीम का आरोप है व्यापारी ने उसको ट्रैक्टर के जाली कागज दिए थे। कागजों पर दिया गया इंजन नंबर और चेचिस नंबर ट्रैक्टर के इंजन नंबर, चेचिस नंबर से मैच नहीं करता। इसको लेकर वसीम पिछले दो साल से विक्की अजमानी के चक्कर लगा रहा है और ट्रैक्टर के असली कागज मांग रहा था। वसीम ने बताया कि रविवार को उसको विक्की अजमानी ने अपने स्कूल में बुलाया था। दोपहर करीब दो बजे वह उनसे मिलने गया। वसीम ने ट्रैक्टर के असली कागज मांगे, जिसको लेकर विक्की अजमानी और वसीम में विवाद हो गया। इसी विवाद से तंग आकर वसीम ने अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में ही गेट के पास खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली।
ट्रक की टक्कर से रिटायर्ड फौजी समेत तीन की मौत

कानपुर. कन्नौज जनपद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी खराब बस को देख रहे यूपीडा गश्ती दल के कर्मी और बस के हेल्पर को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो रिटायर्ड फौजी समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम बेहटा गांव के पास तड़के तीन बजे दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट बस की लाइट में खराबी आ गई थी। इस कारण बस चालक ने उसे किनारे खड़ी थी। बस को खड़ी देख यूपीडा गश्ती दल के कर्मी रिटायर्ड फौजी शैलेष और सुदेश चंद्र ने चालक से बस की खराबी के संबंध में बात की। इस बीच आगरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इन सभी को टक्कर मार दी और खड़ी बस से जा टकराया। जिससे बस आगे खड़े यूपीडा गश्ती दल के वाहन भी जा टकराई। हादसे में बस का हेल्पर हीरालाल और यूपीडा कर्मी दोनों रिटायर्ड फौजी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
ट्रक में घुसी बोलेरो, 8 घायल

बहराइच. बहराइच-गोंडा हाईवे पर पयागपुर इलाके के तुलसीराम पुरवा के पास मंगलवार की आधी रात को ट्रक में बोलेरो घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कटर से काटकर जीप को निकाला गया। पयागपुर थाने के कोट बाजार निवासी गुल्ले का परिवार एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए गोंडा गया था। जहां से वह लोग मंगलवार रात में पयागपुर आ रहे थे। रात लगभग 12 बजे बोलेरो बहराइच-गोंडा हाईवे के सेमरियांवा गांव के तुलसीराम पुरवा ढाबा के पास पहुंची थी कि घना कोहरा होने की वजह से बोलेरो ट्रक के भीतर घुस गई। हादसे में बोलेरो सवार जब्बर (40), हुसैन (12), आबिद (32), तनवीर खान (9), शब्बीर (52) , मजीद (26) , ड्राइवर अरुन पाठक (45) सहित 8 लोग घायल हो गए।सभी घायलों को पयागपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
युवक का नाले में मिला शव, छह दिन से था लापता

प्रयागराज. प्रयागराज शहर में बुधवार की सुबह करेली के नाले में युवक का शव मिला। शव देख लोगों में खलबली मच गई। वह 21 वर्षीय संदीप निषाद था, जो छह दिन से लापता था। करेली थाना क्षेत्र के सादियापुर मोहल्ले में रहने वाला संदीप निषाद मजदूरी करता था। 29 जनवरी को वह घर से अकेले पैदल निकला था, लेकिन घर वापस नहीं पहुंचा। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो अगले दिन घरवालों ने करेली थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर गुमशुदगी दर्ज हुई थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच बुधवार सुबह कुछ लोगों ने करेली के नाले में एक युवक की लाश देखी। कुछ देर में आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। घरवाले भी आ गए और उन्होंने शव की शिनाख्त संदीप के रूप में कई। परिवार वालों ने कत्ल की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि शरीर पर चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
चेंबर में जाकर डीएम को धमकाने वाला गिरफ्तार

रायबरेली. जिले में बुधवार को डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव को धमकाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को एडवोकेट जनरल बताकर डीएम से अवैधानिक काम करने का दबाव बना रहा था। एसडीएम प्रशासन राम अभिलाष के अनुसार, महाराजगंज के राघवपुर निवासी विजय कुमार प्रार्थना पत्र देने आए थे कि उनके तालाब का आवंटन है, वहां जो पेड़ लगे हुए हैं उसको काटने और तालाब की खुदाई की अनुमति दी जाए। विजय कुमार ने खुद को आरके सिंह उच्च न्यायालय लखनऊ का महाधिवक्ता बताया, जब उनसे काउंटर किया गया तो अलग-अलग जवाब देने लगा। संदेह होने पर कोतवाली नगर के प्रभारी को बुलाकर उसे पुलिस को पूछताछ के लिए दिया गया। सच बाहर आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
तीन कोविड मरीजों के इलाज में सक्रिय हुए 50 डॉक्टर और 58 पैरा मेडिकल स्टाफ

कानपुर. कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट कोविड अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने के चक्कर में 50 डॉक्टर और 58 पैरा मेडिकल स्टाफ तीन संक्रमित मरीजों के इलाज में फंसे रहे। दरअसल, हैलट के न्यूरो कोविड अस्पताल में पिछले 11 दिनों में सिर्फ पांच कोरोना मरीजों का इलाज हुआ। इसमें से तीन मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई, तो उन्हें डिस्जार्ज कर दिया गया। रात में कोई कोविड मरीज अस्पताल में न होने और ऐसे मरीजों की गिरती संख्या को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर्स ने कहना शुरू कर दिया कि अब कोविड हॉस्पिटल का दायरा कम किया जाना चाहिए। हालांकि, अगले ही दिन फिर कोविड मरीजों को भर्ती करने से पूरे स्टाफ को दोबारा से प्रोटोकॉल में सक्रिय होना पड़ा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z2w1f
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो