लखनऊ

गलन भरी ठंड बरकरार, यूपी में तापमान पहुंचा तीन डिग्री के नीचे, फिर बदलेगा मौसम, बारिश के आसार

– बर्फीली हवाओं के कारण जारी रहेगा शीतलहर का प्रकोप
– 27 जनवरी के बाद करवट लेगा मौसम
– 29 जनवरी को हल्की बारिश के आसार

लखनऊJan 26, 2020 / 09:56 am

Karishma Lalwani

गलन भरी ठंड बरकरार, यूपी में तापमान पहुंचा तीन डिग्री के नीचे, फिर बदलेगा मौसम, बारिश के आसार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गलन भरी ठंड का असर (Uttar Pradesh Weather) बरकरार है। सुबह घने कोहरे के बाद दिन में निकलने वाली धूप कुछ पल के लिए ठंड के प्रकोप से राहत तो देती है, लेकिन शाम होते-होते सर्द हवाओं का सिलसिला फिर शुरू हो जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में आमतौर पर मौसम सूखा रहेगा। मगर बर्फीली हवाओं के कारण शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। माना जा रहा है कि 27 व 28 को कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर के बादल छाए रहेंगे, तो कहीं हल्कि बारिश हो सकती है। 29 जनवरी को भी मौसम विभाग ने हल्कि बारिश की संभावना जताई है।
27 के बाद करवट लेगा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने 27 जनवरी को बारिश के बाद मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई है। कुछ दिन बढ़ती ठंड का एहसास होगा लेकिन इसके बाद सर्द हवाओं में नरमी बरती जाएगी।
मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा स्थान

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के फैजाबाद, कानपुर और झांसी मण्डलों में तापमान सामान्य से कम रहा। वहीं, गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद और मेरठ मण्डलों में रात का तापमान भी सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। इस दौरान मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किसर गया। यह सामान्य से ढाई डिग्री कम था।
ये भी पढ़ें: तेज हवाओं से कोहरे से राहत, 27 और 28 को होगी बारिश, फिर बदला स्कूलों का समय
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.