Weather in Lucknow: मौसम अलर्ट लखनऊ में अभी और चढ़ेगा पारा, मौसम में होगा बदलाव
लखनऊPublished: May 26, 2023 07:49:37 am
Uttar Pradesh weather today: मौसम एवं पूर्वानुमान कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा. आरके आनंद के अनुसार शुक्रवार को कहीं कहीं हल्की बदली एवं बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान सामान्य से कम रहेगा। मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव का सिलसिला दिनभर जारी रहा।


प्री-मानसून बारिश का अनुमान
Weather in Lucknow: मौसम विभाग का अनुमान भी सच साबित हुआ और गुरुवार की सुबह काले बादलों की आवाजाही के साथ हुई। हालांकि गत बुधवार की शाम से हवा की रफ्तार तेज होने के साथ मौसम रुख बदला नजर आया। सुबह से डेरा डाला तथा काली घटाओं ने जिला मुख्यालय से ग्रामीणांचल तक बूंदाबांदी और तेज-धीमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस सप्ताह में हल्के बादल छाए रहने तथा कहीं-कहीं गरज-चमक संग हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया है।