scriptबदला मौसम का रुख, दिन चढ़ने के साथ मिली राहत, 20 नवंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | uttar pradesh winter weather alert update | Patrika News

बदला मौसम का रुख, दिन चढ़ने के साथ मिली राहत, 20 नवंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

locationलखनऊPublished: Nov 18, 2019 01:50:10 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया है कि आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा। 20 नवंबर के बाद ठंड बढ़ेगी

बदला मौसम का रुख, दिन चढ़ने के साथ मिली राहत, 20 नवंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बदला मौसम का रुख, दिन चढ़ने के साथ मिली राहत, 20 नवंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ. मौसम का रुख इन दिनों सामान्य चल रहा है। इस वजह से सर्दी भी सामान्य गति से आगे बढ़ रही है। सोमवार को राजधानी लखनऊ में मौसम का कुछ ऐसा ही मिजाज देखने को मिला। राजधानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री कम था। सोमवार सुबह हल्कि ठंडी हवाओं के बाद करीब आठ बजे निकलने वाली धूप ने लोगों को सिरहाया। सोमवार की सुबह ठंडी हवाओं का जोर रहा और दिन चढ़ने के साथ ही सूरज की रोशनी भी बढ़ती गई। ठंड से लोगाें को दिन चढ़ने के साथ ही राहत भी मिली। रविवार को भी मौसम का रुख अमूमन ऐसा ही रहा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया है कि आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा। 20 नवंबर के बाद ठंड बढ़ेगी।
इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड

जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाडों पर लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेशके मौसम में पर पड़ेगा। पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में गिरवाट है। आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा। दिसंबर माह की शुरूआत से पारा 10 डिग्री और इससे कम होने लगेगा। इस बार कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वहीं शीत और कोहरे का दौर भी सप्ताहभर बाद देखने को मिल सकता है, जो कि फरवरी माह के मध्य तक जारी रहेगा।
सप्ताह भर के मौसम का हाल

बदला मौसम का रुख, दिन चढ़ने के साथ मिली राहत, 20 नवंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बढ़ती ठंड में ट्रेनें रद्द

सर्दियों के मौसम का असर रेल संचालन पर दिखने लगा है। कोहरे की संभावना के चलते उत्तर मध्य रेलवे ने 18 ट्रेनें निरस्त की हैं।
यह ट्रेनें निरस्त

गाड़ी संख्या 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 दिसम्बर से 27 जनवरी तक
– गाड़ी संख्या 22423 गोरखपुर-अमृतसर 23 दिसम्बर से 27 जनवरी तक
-गाड़ी संख्या 14524 अम्बाला-कैंट से बरौनी 17 दिसम्बर से 28 जनवरी तक
-गाड़ी संख्या 14523 बरौनी-अम्बाला केंट 19 दिसम्बर से 30 जनवरी तक
-गाड़ी संख्या 14606 जम्मूतवी-हरिद्वार 22 दिसम्बर से 26 जनवरी तक
– गाड़ी संख्या 14605 हरिद्वार-जम्मूतवी 23 दिसम्बर से 27 जनवरी तक
– गाड़ी संख्या 14218 चंडीगढ़-प्रयाग 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक
-गाड़ी संख्या 14217 प्रयाग-चंडीगढ़ 17 दिसम्बर से 1 फरवरी तक
– आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप-डाउन) 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020
– झांसी-कोलकाता स्वाधीनता सेनानी एक्सप्रेस 20 दिसंबर से 31 जनवरी 2020
– चित्रकूट धाम-कानपुर इंटरसिटी 16 दिसंबर
इसके अलावा जनता एक्सप्रेस, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, कानपुर-अनवरगंज फैजाबाद इंटरसिटी, शहीद एक्सप्रेस, प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस, अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस, पंजाब मेल, कोटा-पटना एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनें भी निरस्त हैं।

ये भी पढ़ें: 40 किलोमीटर की दौड लगा बहोश हुए इटावा के दरोगा को अनुशासनहीनता मे किया गया निलंबित
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो