लखनऊ

आईएमडी ने मौसम को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, कई राज्यों में हो सकती है आफत की बारिश, पूर्वी हवाओं से मच सकती है तबाही

पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्कि से मध्यम बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज की

लखनऊOct 20, 2019 / 08:56 am

Karishma Lalwani

आईएमडी ने मौसम को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, कई राज्यों में हो सकती है आफत की बारिश, पूर्वी हवाओं से मच सकती है तबाही

लखनऊ. मौसम ने रविवार सुबह ऐसा रुख बदला कि बादलों की चादर तले ठंड पसर गई। राजधानी लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में शनिवार को मौसम थोड़ा गर्म ही रहा। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्कि से मध्यम बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज की। बारिश के चलते अधिकतर लोग अपने घरों में ही कैद रहे तो सड़कों पर भी लोगों की आमद कम ही दिखाई दी। वहीं, मौसम विभाग ने सर्दी के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। यूपी में नवंबर के दूसरे सप्ताह से ही ठंड शुरू हो जाएगी।
शनिवार को राजधानी लखनऊ का न्यूयतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रविवार को मौसम मुख्यत: साफ रहेगा व हल्कि हवाओं के चलने के आसार हैं।

यह है कारण

आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, इस बार ठंड लंबे समय तक व ज्यादा पड़ेगी। इससे लोगों को कुछ परेशानी से दो चार होना पड़ सकता है। मौसम विभाग निदेशक के अनुसार, पुरुवा हवा चलने के कारण मौसम में बदलाव आया है। आने वाले 24 से 48 घंटों तक मौसम का अमूमन यही हाल रहेगा। बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वाी हवाओं से बादलों की सक्रियता बढ़ी है। वहीं, मानसून में देरी का कारण आईएमडी ने कमजोर अलनीनो को बताया है। अमूमन सर्दियों में हवाएं जमीन से समुद्र की ओर चलती हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
ये भी पढ़ें: रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या, अगर नहीं मिली टिकट तो दिवाली-छठ के लिए इन ट्रेनों में कराएं बुकिंग
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.