पूर्व मंत्री अमरमणि की बीमारी का राजभवन ने मांगा विवरण, अस्पताल प्रशासन विवरण जुटाने में लगा
जेल में बंद पूर्व मंत्री अमरमणि की बीमारी का उत्तराखंड के राज्यपाल ने मांगा विवरण है।

लखनऊ. जेल में बंद पूर्व मंत्री अमरमणि की बीमारी का उत्तराखंड के राज्यपाल ने मांगा विवरण है। उन्होंने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बीमारी व इलाज के बारे में विवरण तलब किया है। मेडिकल कालेज व जिला जेल प्रशासन को भेजे गए पत्र में उत्तराखंड के राजभवन ने फिलहाल मेडिकल कालेज में भर्ती पूर्व मंत्री की बीमारी व इलाज के विवरण को लेकर जानकारी मांगते हुए पूछा है कि वह कब-कब मेडिकल कालेज में भर्ती हुए। जिसके लिये नेहरू अस्पताल प्रशासन विवरण जुटाने में लग गया है। प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि मधुमिता हत्याकांड में सजा काट रहे हैं। प्राचार्य डा. गणेश कुमार का कहना है कि उत्तरखंड के राजभवन ने पूर्व मंत्री अमरमणि की बीमारी व इलाज के बारे में जानकारी मांगी है। विवरण क्यों मांगा गया है यह पता नहीं है। रिपोर्ट तैयार की जा रही है। ताकि उसे जल्द से जल्द उत्तराखंड के राजभवन को भेजा जा सके।
पिछले साल भर्ती हुए थे पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री अमरमणी को पिछले साल 27 जून को जेल प्रशासन द्वारा बीआरडी मेडिकल कालेज के मेडिसिन वार्ड की आइसीयू में भर्ती किया गया था। जिसके बाद दस जुलाई को वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दोबारा तीन अगस्त को कालेज के मेडिसिन विभाग में भर्ती कर दिया गया। चार अगस्त में न्यूरोसर्जरी विभाग में शिफ्ट किया गया। 28 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर जिला जेल भेजा गया। इसके बाद 13 दिसंबर को फिर से मेडिकल कालेज में भर्ती कराए गए जहां उनका इलाज चल रहा है। इस तरह पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी का लगातार इलाज चल रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज