14 से 19 अप्रैल तक फिल्म बवाल की कानपुर में शूटिंग की जानी थी। पहले दिन आनंद बाग में अभिनेता वरुण धवन के बिना हेलमेट बुलेट चलाकर शुरुआत की तो ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का चालान काट दिया गया था। उनकी बाइक पर यूपी 35-एजेड 1399 नंबर पड़ा था जो उन्नाव के तेवरिया मझिगवां निवासी प्रमोद कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। पहले तो बिना हेलमेट बुलेट चलाने और इसके बाद गलत नंबर पर ट्रैफिक पुलिस ने एक और चालान काट दिया। इसके बाद से शूटिंग करना ही आफत बन गया। प्रशंसकों में फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं होने पर नाराजगी है।
यह भी पढ़ें
इंस्पेक्टर साहब को अब होटल नहीं सरकारी या किराये के घर पर रहना होगा
ऐसे विवाद वाले शहर में क्यों करें शूटिंग शूटिंग के दौरान फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर रहे रिजवान अख्तर ने बताया कि आनंद बाग और मेथॉडिस्ट स्कूल को लोकेशन के लिए चुना गया था, यहां कई सीन शूट होने थे लेकिन पांच दिन के शेड्यूल में कई सीन शूट होने ही बाकी रह गए हैं। अब यह सीन लखनऊ में फिल्माए जाएंगे। इस तरह के विवाद से टीम काफी निराश हो गई थी। उन्होंने कहा कि ऐसे विवाद वाले शहर में शूटिंग ही क्यों करें। इससे तो बेहतर है कि लखनऊ में सेट बनाकर काम चला लेंगे। वरुण ने किया ट्वीट कहा, क्या बवाल करते हो... शूटिंग को लेकर मचे बवाल पर वरुण धवन का दर्द भी ट्विटर पर दिखाई दिया। उन्होंने बुलेट चलाते अपनी फोटो शेयर की और लिखा कि क्या बवाल करते हो, हमारी फोटो लीक कर दी। लव यू कानपुर। चलो, हम भी डाल देते हैं।
यह भी पढ़ें