scriptVarun Gandhi surrounded his government in the paper leak case | अब पेपर लीक मामले में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपनी सरकार को घेरा, कहा कब तक सब्र करे नौजवान ? | Patrika News

अब पेपर लीक मामले में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपनी सरकार को घेरा, कहा कब तक सब्र करे नौजवान ?

locationलखनऊPublished: Dec 02, 2021 01:00:47 pm

Submitted by:

Amit Tiwari

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?

varun_gandhi.jpg
लखनऊ. मौका मिलते ही अपनी ही सरकार को घेरने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने यूपी टीईटी पेपर लीक मामले पर फिर सरकार पर हमला बोला है। वरुण गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो और परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान ?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.