लखनऊ

घर के वास्तु दोष को दूर करने और उन्नति को बढ़ाने के लिए घर में करें यह उपाय,खुल जाएगी किस्मत

सुख ,शांति और उन्नति के लिए घर में रखे इसे, जाने इसके फायदे

लखनऊJun 18, 2019 / 02:37 pm

Ritesh Singh

घर के वास्तु दोष को दूर करने और उन्नति को बढ़ाने के लिए घर में करें यह उपाय,खुल जाएगी किस्मत

लखनऊ , कौन नहीं हैं जो उन्नति करना , आगे बढ़ना नहीं जाता अगर आपकी उन्नति में बाधा आ रही है या घर में वास्तु दोष है तो उसे दूर करते है बास से बनी बांसुरी से। पंडित शक्ति मिश्रा ने बतायाकि घर के वास्तु दोष को दूर करने का यह सबसे आसान तरीका हैं इसके नाम से ही शांति का एहसास होता हैं।
उपाय पंडित शक्ति मिश्रा के द्वारा

बांसुरी – जब भी घर में लटकाये तो उसका मुँह नीचे की तरफ़ होना चाहिये ,थोड़ा तिरछा लटकाना चाहिये।

बांसुरी – घर में शुभता,स्थिरता,शान्ति और विकास का प्रतीक है।जिन व्यक्तियों के शिक्षा ,कैरियर , व्यवसाय,नौकरी में बाधा आ रही है तो अपने बेडरूम के दरवाजे पर दो बांसुरिया को लगाए ।
बांसुरी- अगर घर में वास्तु दोष है दो या तीन दरवाजे सीध में है तो मुख्य दरवाजे के ऊपर दो बांसुरी लगा दे । इससे घर का दोष

बांसुरी – अगर आप आकस्मिक संकटों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मुख्य द्वार पर दो बांसुरी को क्रॉस की तरह लगावें।
बांसुरी – यदि पति – पत्नी में झगड़ा रहता हो,तो सिरहाने बांसुरी रख कर सोये और प्यार की बांसुरी बज़ाये।

बांसुरी – अगर आपकी जन्मकुंडली में शनि सप्तम भाव पर अशुभ है या सप्तम भाव पर अशुभ दृष्टि डाल रहा है तो शादी तो देर से होगी। अतः एक बांसुरी में चीनी या बूरा भरकर किसी निर्जन स्थान में गाड़ दें।
बांसुरी – अगर बेडरूम में पलंग के ऊपर बीम हो , तो बीम के दोनों तरफ़ एक एक बांसुरी लाल फीते में बाँधकर लटका दें।

बांसुरी – व्यापार में वृद्धि और धन – लाभ पाने के लिए दूकान के गल्ले या घर की तिजोरी में चांदी की बांसुरी रखना शुभ होता है।
बांसुरी – घर के मंदिर में मोर पंख लगी बांसुरी रखने से घर – परिवार के रुके काम पूरे होने की संभावनाएं बनने लगती हैं।

Home / Lucknow / घर के वास्तु दोष को दूर करने और उन्नति को बढ़ाने के लिए घर में करें यह उपाय,खुल जाएगी किस्मत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.