scriptबेमौसम बारिश ने बिगाड़ा जायका, फिर बढ़ गए सब्जियों के दाम, टमाटर-आलू के साथ महंगी हो गई ये सभी सब्जियां | vegetable prices increased due to unseasonal rain | Patrika News

बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा जायका, फिर बढ़ गए सब्जियों के दाम, टमाटर-आलू के साथ महंगी हो गई ये सभी सब्जियां

locationलखनऊPublished: Jan 18, 2020 12:36:03 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– बेमौसम बारिश से बढ़ गए सब्जियों के दाम
– भीषण महंगाई ने बिगाड़ा खाने का जायका
– 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाला टमाटर हुआ 60 रुपये का

बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा जायका, फिर बढ़ गए सब्जियों के दाम

बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा जायका, फिर बढ़ गए सब्जियों के दाम

लखनऊ. बेमौसम बारिश से मौसम का मिजाज बदला तो देखते ही देखते सब्जियों के भाव (Vegetable Prices) भी बदल गए। कुछ दिन पहले प्याज की आसमान छूती कीमतें नीचे गिरीं, तो लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन इसके बदले अन्य सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। भीषण महंगाई ने सर्दी में सब्जियों का जायका बिगाड़ दिया है। दूसरी ओर किचन से हरी सब्जियां भी गायब होने लगी हैं। गृहणियों को कंजूसी से खाना बनाना पड़ रहा है। दरअसल, बारिश के कारण फसल खराब होने के साथ ही मंडियों में सब्जियों की आवक कम हो गई है, जिससे कि उनके भाव बढ़ गए हैं। नतीजतन मंडियों में 14 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आलू अब 20 रुपये में बिकने लगा है। 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाले टमाटर के दाम भी 50 पार हो गए हैं। इसी तरह मंडियों में बिकने वाली अन्य सब्जियों के दाम में भी कुछ बढ़ोत्तरी की गई है।
बारिश से सब्जियों की पैदावार पर असर

सब्जी विक्रेता आनंद कुमार के अनुसार, बारिश के कारण हरी सब्जियों की पैदावार पर असर पड़ा है। आलू,टमाटर के साथ मटर की फसल भी प्रभावित हुई है। इसके साथ ही बाहरी सब्जियों की आवक भी बारिश के कारण कम हो गई है। दूसरे राज्यों से सप्लाई कम होना भी एक कारण है। ऐसे में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।
कीमत में अंतर

सब्जीपुराना रेटनया रेट
आलू नया12-1415-20
आलू पुराना20-2420-25
टमाटर40-5060-70
बैंगन25-3032-38
कटहल35-4040-45
शिमला मिर्च26-3030-32
लौकी15-2020-24
परवल40-4560-65
गाजर15-1822-25
बींस28-3035-38
मटर25-3040-50
भिंडी35-4045-50
प्याज30-4540-60
ये भी पढ़ें: फिर बिगड़ेगा मौसम, 20 जनवरी तक ठंड को लेकर जारी हुआ अलर्ट, बढ़ सकती हैं छुट्टियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो