scriptमहंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, फल से भी ज्यादा महंगी हुई सब्जी | vegetables expensive than fruits know rates | Patrika News

महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, फल से भी ज्यादा महंगी हुई सब्जी

locationलखनऊPublished: Oct 10, 2020 11:21:16 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

लॉकडाउन के दौरान सब्जियों की खरीद कम रही। इस कारण कई सब्जियां मंडी में पड़े पड़े ही सड़ गईं। फलस्वरूप इस सीजन में सब्जियों की आवक एक तिहाई तक कम है।

महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, फल से भी ज्यादा महंगी हुई सब्जी

महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, फल से भी ज्यादा महंगी हुई सब्जी

लखनऊ. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में लगभग सभी के कार्य प्रभावित हुए हैं। बड़े से बड़ा व्यापार हो या छोटे से छोटे काम, इस लॉकडाउन ने हर किसी की आर्थिक स्थिति को प्रभावित किया है। यहां तक कि सब्जी के भाव भी प्रभावित हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान सब्जियों की खरीद कम रही। इस कारण कई सब्जियां मंडी में पड़े पड़े ही सड़ गईं। फलस्वरूप इस सीजन में सब्जियों की आवक एक तिहाई तक कम है। इस कारण सब्जियां अब फलों से भी महंगी मिलने लगी हैं।
फल से भी महंगी हरी मिर्च

हरी मिर्च और धनिया सबसे महंगे फल के रेट को भी मात दे रही हैं। हरी मिर्च 80 से 100 रुपए किलो बिक रही है, जबकि सेब 60 से 80 रुपए किलो। वहीं हरा धनिया 250 से 300 रुपए किलो है। बाकी अन्य सब्जियों के भावों भी औसतन 30 से 40 रुपए किलो हैं, जबकि टमाटर का भाव 80 रुपये किलो है।
एक सप्ताह में डेढ़ गुना बढ़ गए दाम

सब्जियों के भाव एक सप्ताह में तेजी से बढ़े हैं, क्योंकि बारिश से सब्जी की पैदावार कम है। किसानों ने मॉनसून सीजन में सब्जियों की बुवाई कम की है। सोशल मीडिया पर लगातार लॉकडाउन का हल्ला था। ऐसे में मंडियों के लिए मूवमेंट नहीं होने और सही भाव नहीं मिलने की आशंकाओं से किसान बुवाई के प्रति उदासीन रहे। इसके परिणाम स्वरूप मंडी में काफी कम सब्जियां आ रही हैं।
सब्जियों के भाव

हरी मिर्च 80-100 रुपए किलो, हरा धनिया 250-300, फूल गोभी 60-80, तोरई 50, पत्ता गोभी 40, शिमला मिर्च 80, टमाटर 40, सेम की फली 40, अरबी 30, खीरा 30, नींबू 40, लाैकी 30, भिंडी 30, बैंगन 30, आलू 35 रुपए किलो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो