scriptप्रदेश सरकार का सबसे बड़ा ऐलान, पेट्रोल के बाद इस चीज के बढ़ा दिए सबसे ज्यादा दाम, यहां देखें पूरी लिस्ट | vegetables rate increase in uttar pradesh | Patrika News

प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा ऐलान, पेट्रोल के बाद इस चीज के बढ़ा दिए सबसे ज्यादा दाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

locationलखनऊPublished: Aug 23, 2019 12:14:57 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

पेट्रोल के बाद बढ़े सब्जियों के दाम

प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा ऐलान, पेट्रोल के बाद इस चीज के बढ़ा दिए सबसे ज्यादा दाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा ऐलान, पेट्रोल के बाद इस चीज के बढ़ा दिए सबसे ज्यादा दाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल के दाम के बाद अब सब्जियां खरीदने के लिए भी जेब हलकी करनी पड़ेगी। सब्जी मार्केट में प्याज के दाम दोगुना बढ़ गया है। 20-25 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाला प्याज 40-45 रुपए प्रतिकिलो के भाव में बिक रहा है। वहीं हरी मटर, गोभी धनिया और हरी मिर्च के दाम भी बढ़ गए हैं। तमिलनाडु, केरला में आई बाढ़ का कहर लखनऊ में दिख रहा है। जिसके चलते बाहर से आने वाली छोटी इलायची सूखी मिर्च के दाम भी उछाल मार गए हैं।
यह भी पढ़ें

योगी के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब यहां होने जा रहे सबसे बड़ा बदलाव, इन लोगों की बदल जाएगी यह अहम चीज

फुटकर बाजार में दक्षिण से आने वाली छोटी इलायची में 14 ₹100 प्रति किलो और आंध्रा से आने वाला मिर्चा भी लगभग ₹40 की महंगा हो गया है।

यह भी पढ़ें

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही इस महिला ने अपने अधिकारी पति को ही करवाया निलंबित, सभी सरकारें कर रही है वाहवाही

वहीं सोया मेथी 80-90 रुपए, धनिया 125-150 रुपए और नया आलू 38-40 रुपए प्रति किलो के भाव में बिक रहा है।
बता दें 4 दिन के अंदर फुटकर बाजार में छोटी इलायची लगभग 1400 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी होकर ₹6000 प्रति किलो तक पहुंच गई। वही आंध्रा से आने वाला मिर्जा भी 130-140 से बढ़कर170-180 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया।
-20-25 रुपए में बिक रहा प्याज 40-45 रुपए प्रतिकिलो पहुंचा
-1400 रुपए छोटी इलायची अौर सूखा मिर्चा 40 रुपए प्रतिकिलो महंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो