रिवाल्वर लेकर महिलाओं को धमकाने का वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Published: 22 Aug 2020, 05:46 PM IST
लखनऊ जिले में एक युवक की दबंगई का वीडियो बायरल हुआ है। वीडियो में युवक हाथ में रिवाल्वर लेकर कुछ महिलाओं को धमका रहा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में शुरू कर दी है। पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
बताते चले कि प्रमोद कुमार पुत्र जमादार सिंह निवासी ग्राम चतुरीपुर थाना किशनी जिला मैनपुरी का प्लाट कन्नौज जिले के विशुनगढ़ कस्बे में हैं। इसी के पास ग्राम चतुरीपुर थाना किशनी जिला मैनपुरी अजय यादव का भी प्लाट है। दोनों के बीच प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच 19 अगस्त 2020 को दिन के करीब साढ़े 12 बजे अजय यादव अपने कुछ साथियों के साथ अपने प्लाट पर गए और निर्माण कार्य कराने लगे। जिसका विरोध वहां मौजूद प्रमोद और उनकी बेटी और भतीजी ने यह कहकर किया कि जबतक जमीन का विवाद निपट नहीं जाता तब तक आप कुछ नहीं कर सकते। जिस पर अजय यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर झोंक कर इन लोगो डरा धमका दिया। अजय की इस करतूत का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मिडिया पर बायरल। वही मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज