लखनऊ

मुख़्तार अंसारी की जगह भीम राजभर लड़ेंगे चुनाव : मायावती

मऊ विधानसभा सीट का टिकट अब मुख्तार अंसारी को नहीं बल्कि भीम राजभर को दिया जायेगा .

लखनऊSep 10, 2021 / 02:38 pm

Pragati Tiwari

मुख़्तार अंसारी की जगह भीम राजभर लड़ेंगे चुनाव : मायावती

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनावup election 2022 के पहले बसपा सुप्रीमों मायावती mayavati का यह बड़ा ऐलान इस बार विधानसभा चुनाव 2022vidhansabhachunav2022 मुख़्तार अंसारी mukhtar ansari को टिकट नहीं मिलेगा। विधानसभा चुनाव 2022 में आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट का टिकट अब मुख्तार अंसारी को नहीं बल्कि बीएसपी स्टेट अध्यक्ष भीम राजभरbheem rajbhar को दिया जायेगा और अब आजमगढ़ aajamgadh के मऊ से भीम राजभर चुनाव लड़ेंगे’ मायावती ने कहा है कि इस बार ‘विधानसभा चुनाव में ऐसे किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जायेगा जो किसी भी प्रकार के आपराधिक मामलों में लिप्त होगा ‘ साथ ही मायावती ने यह भी कहा है कि बसपा का प्रमुख धर्म है जनता की सेवा करना तो वह किसी भी माफियाgangstar को जनता की सेवा में नहीं लगायेंगी। मायावती ने अपने ट्वीटtweet में कहा है की ‘ बसपा का अगला विधानसभा चुनाव किसी भी माफिया को नहीं लड़ाया जायेगा’
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीटtweet में कहा – ‘ बसपा यूपी की तस्वीर को बदलने का संकल्प लेकर चल रही है और वह यूपी की ऐसी तस्वीर चाहती है की बच्चा बच्चा बोले की सरकार हो तो मायावती बहन जी की सरकार हो’
पहले कहाँ से चुनाव लड़े थे मुख़्तार अंसारी – पिछले विधानसभा चुनाव 2017 vidhansabha2017 में मुख्तार अंसारी ने आजमगढ़ के मऊ की सीट से चुनाव लड़ा था और वह इस चुनाव में भरी मतों से जीते भी थे।
मुख़्तार अन्सारी केस –
mukhtar ansari case
1- मुख़्तार अंसारी लखनऊ के 21 साल पुराने एक मामले जेलर और डिप्टी जेलर मारपीट मामले के आरोपी है।
2- जबरदस्ती वसूली के एक मामले में बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को 31मार्च को पंजाब के मोहाली स्थित अदालत में पेश किया गया था। मुख़्तार अंसारी ने अपने दो साल से ज्यादा तक का समय पँजाब की जेल में बिताया था।
3- मुख़्तार पर आरोप है कि इन्होने सन 1997 में वादी महावीर प्रसाद रूंगटा को फोन पर धमकी दी थी की उनके पुरे परिवार को बम से उड़ा दिया जायेगा।
4- इन पर वादी के भाई नंद किशोर रूंगटा का अपहरण कर उनके परिवार से 1.25 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग का आरोप है और महावीर प्रसाद रूंगटा को इस बारे में कुछ न कहने की धमकी भी दी गई थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.